गोल्डन ड्रेस में सामने आया मल्लिका शेरावत का स्टनिंग लुक, फैंस ने बताया 'हॉलीवुड स्टाइल'

मल्लिका शेरावत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं, एक्ट्रेस की एक ताजा तस्वीर ने इंटरनेट का पारा बढ़ाया हुआ है. इस तस्वीर में मल्लिका दिलकश पोज दे रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मल्लिका शेरावत ने शेयर की लेटेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की सुपर ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन उनके फैंस आज भी उतना ही पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी मल्लिका का स्टाइल खूब पसंद किया जाता है और वे यहां बेहद पॉपुलर हैं. मल्लिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं, एक्ट्रेस की एक ताजा तस्वीर ने इंटरनेट का पारा बढ़ाया हुआ है. इस तस्वीर में मल्लिका दिलकश पोज दे रही हैं. मल्लिका शेरावत की इस लेटेस्ट फोटो पर फैन्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. 

गोल्डन ड्रेस में मल्लिका का सिजलिंग अवतार

मल्लिका शेरावत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये सुपर स्टनिंग फोटो शेयर की है. मल्लिका ने गोल्डन कलर की फ्रिल वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है. वे फर्श पर अपने घुटनों को मोड़े हुए बैठ कर फोटो के लिए पोज दे रही हैं. मल्लिका ने बालों को खुला रखा है. मल्लिका इस लुक में सुपर सिजलिंग लग रही है. फोटो पोस्ट करते हुए मल्लिका ने कैप्शन में लिखा है, लुक ऑफ द डे. इस तस्वीर और मल्लिका के लुक को लेकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं, लोग मल्लिका के इस सिजलिंग लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं.

एक ही फिल्म से छा गई थीं मल्लिका

एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, जस्ट हॉलीवुड स्टाइल, आप ऐसे ही आगे बढ़ें. वहीं एक फैन ने लिखा, आप बहुत ही गॉर्जियस दिख रही हैं मैम. बता दें कि 2002 में आई फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में वह काफी छोटी सी भूमिका में दिखी थीं. इसके बाद साल 2004 में मल्लिका को फिल्म 'मर्डर' में देखा गया जिसमें वे लीड रोल मे थीं, इसी फिल्म से मल्लिका को न केवल पहचान मिली बल्कि उन्होंने खूब शोहरत बटोरी. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Modi vs Rahul...किसका पलड़ा भारी? | Shubhankar Mishra | Kachehri