मम्मी-पापा के साथ दिख रहा ये बच्चा बना सुपरस्टार
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        नई दिल्ली: 
                                        
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        बॉलीवुड में सुपरस्टारों का समय आता जाता रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कौन था. ये स्टार जनता के बीच अपनी रूमानी एक्टिंग को लेकर इतना पॉपुलर था कि उस दौर में इसकी हर एक फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती थी. लड़कियां इसके लुक और अंदाज की इतनी दीवानी थी कि इसे खून से लव लेटर लिखा करती थीं. जी हां, इस फोटो में अपने माता पिता के साथ दिख रहा प्यारा सा बच्चा वही सुपरस्टार है, जिसने बॉलीवुड को अपनी एक्टिंग और अंदाज से पूरा बदल डाला. बात हो रही है सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और सुपरहिट फिल्मों के कई रिकॉर्ड कायम किए.
गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
														                                                        Prashant Kishor: प्रशांत किशोर का शोर, जनता किसकी ओर? | Bihar Elections 2025 | Bihar Ke Baazigar
                                                     
  
  
  
 