सुपरस्टार जितेंद्र के साथ की पढ़ाई, फिल्मों में आया तो बन गया उनसे भी बड़ा स्टार, माता-पिता के साथ इस बच्चे को पहचाना क्या?

फोटो में माता-पिता के साथ दिख रहा ये बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड का मेगास्टार बना. इस बच्चे ने फिल्मों के सुपरस्टार जितेंद्र के साथ पढ़ाई की थी, लेकिन जब यह फिल्मों में आया तो उनसे बड़ा भी स्टार बन गया. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मम्मी-पापा के साथ दिख रहा ये बच्चा बना सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सुपरस्टारों का समय आता जाता रहता है. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कौन था. ये स्टार जनता के बीच अपनी रूमानी एक्टिंग को लेकर इतना पॉपुलर था कि उस दौर में इसकी हर एक फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाती थी. लड़कियां इसके लुक और अंदाज की इतनी दीवानी थी कि इसे खून से लव लेटर लिखा करती थीं. जी हां, इस फोटो में अपने माता पिता के साथ दिख रहा प्यारा सा बच्चा वही सुपरस्टार है, जिसने बॉलीवुड को अपनी एक्टिंग और अंदाज से पूरा बदल डाला. बात हो रही है सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिन्होंने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी और सुपरहिट फिल्मों के कई रिकॉर्ड कायम किए.  

गदर 2 का रिव्यू: देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Politics: टूटेगा SP-Congress गठबंधन... Akhilesh Yadav पर क्यों गुस्साए Imran Masood?