स्त्री 3, भेड़िया 2 से लेकर महा मुंज्या की रिलीज डेट आई सामने, फैंस हुए एक्साइटेड

मैडॉक फिल्म्स ने अपकमिंग सीक्वल और नई फिल्मों, जिसमें स्त्री 3, भेड़िया 2 और शक्ति शालिनी जैसी फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्त्री 3, भेड़िया 2 से लेकर महा मुंज्या की रिलीज डेट आई सामने
नई दिल्ली:

प्रोड्यूसर दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने अपनी ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट्स के सीक्वल की घोषणा कर दी है. इतना ही नहीं मेकर्स ने  2025 की ब्लॉकबस्टर स्त्री 3, भेड़िया 2 से लेकर महा मुंज्या तक की रिलीज की तारीखों की भी घोषणा कर दी है. वहीं इसके बाद 2028 तक की फिल्मों की रिलीज की तारीखों की घोषणा कर मेकर्स ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है. अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना की थामा, शक्ति शालिनी, चामुंडा जैसी फिल्में शामिल हैं. 

लिस्ट के अनुसार, थामा (दिवाली), शक्ति शालिनी (31 दिसंबर, 2025), भेड़िया 2 (14 अगस्त, 2026) चामुंडा (4 दिसंबर, 2026), स्त्री 3 (13 अगस्त, 2027), महा मुंज्या (24 दिसंबर, 2027), पहला महायुद्ध (11 अगस्त, 2028) और दूसरा महायुद्ध (दिवाली, 18 अक्टूबर, 2028) पर रिलीज होगी. 

Advertisement

इंस्टाग्राम पर अपडेट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, दिनेश विजान ने #MaddockHorrorComedyUniverse की शैली को परिभाषित करने वाली 8 ड्रामा फिल्में प्रस्तुत की हैं, जो आपको हंसी, डरावने, रोमांच और चीखों की एक जंगली सफर पर ले जाएंगा! #DineshVijan #MaddockHorrorComedyUniverse #घोषणा #MaddockFilms #नई रिलीज #अपकमिंग फिल्म्स #MovieSlate. पोस्ट को देखते ही फैंस ने एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि 2024 में मैडॉक फिल्मस की स्त्री 2 और मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है. जहां मुंज्या ने बजट से ज्यादा की कमाई कर अपना नाम सुपरहिट फिल्मों में जोड़ा तो वहीं स्त्री 2 ने बजट से कई गुना कमाई करने में ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपना नाम शामिल किया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: Train को फिर से पटरी से उतारने की साजिश, ट्रैक से मिला लकड़ी का टुकड़ा, साजिश नाकाम