आज रात होगा स्त्री 2 का वर्ल्ड प्रीमियर, फैंस ले सकते हैं डिलीटेड सींस का आनंद, पढ़ें डिटेल्स

आज रात स्टार गोल्ड पर स्त्री 2 का बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टीवी प्रीमियर प्रसारित होने जा रहा है.  फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फ़िल्म के साथ-साथ दर्शकों को हटाए गए सीन भी देखने को मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आज रात होगा स्त्री 2 का प्रीमियर
नई दिल्ली:

आज रात स्टार गोल्ड पर स्त्री 2 का बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टीवी प्रीमियर प्रसारित होने जा रहा है.  फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फ़िल्म के साथ-साथ दर्शकों को हटाए गए सीन भी देखने को मिलेंगे, जिससे उन्हें एक बार फिर स्त्री 2 की दुनिया का विस्तृत और गहन अनुभव मिलेगा. हाल ही में स्त्री 2 के लिए एक चर्चा में, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अभिनीत कलाकारों ने निर्देशक अमर कौशिक के साथ कुछ हटाए गए दृश्यों पर चर्चा की, जिन्हें एडिटिंग के दौरान काट दिया गया था.

 उनमें से एक सीन वह था, जिसमें से एक वायरल हुआ. जिसमें राजकुमार राव ने एक महिला का भेष अपनाया था. इस पर चर्चा करते हुए स्टार कास्ट ने ठहाके लगाए और मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्होंने फिल्म में श्रद्धा कपूर को सीधी टक्कर दी है.आज रात 8 बजे स्टार गोल्ड पर स्त्री 2 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा. 

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी अभिनीत यह फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियो और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

Featured Video Of The Day
Malegaon Blast Case: Sadhvi Pragya ने जो आपबीती सुनाई, जिसने सुना हिल गया | Maharashtra ATS