2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में, लिस्ट में टॉप पर रही ये सस्ती और टिकाऊ फिल्म

साल 2024 में कई फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस फिल्म को सबसे ज्यादा सर्च किया गया ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस साल इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये फिल्में
नई दिल्ली:

गूगल ने एक लिस्ट जारी की है. इसमें उन्होंने बताया कि साल 2024 में कौनसी फिल्मों में इंटरनेट यूजर्स की दिलचस्पी ज्यादा रही. लिस्ट में सबसे आगे रही स्त्री 2, कल्कि 2898 ई. और लापता लेडीज. लेकिन हर किसी के मन में यह सवाल है कि इनमें से कौन सी फिल्म 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्म बनने की दौड़ में आखिरकार जीत गई? मंगलवार (10 दिसंबर) को गूगल की एनुअल ईयर इन सर्च रिपोर्ट जारी की गई. इसमें दिखाया गया कि 2024 में भारत में लोगों ने क्या सर्च किया. ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर हिस्टॉरिक ड्रामा और म्यूजिक तक मनोरंजन के लिए भारत के लोगों का सर्च इंट्रेस्ट दिखाता है. चाहे वह अलग-अलग स्टाइल, भाषा या लोगों के पसंद किए जाने वाले म्यूजिक के मामले में हो.

जब फिल्मों की बात आती है तो स्त्री 2 के रोमांच ने गूगल पर भी सर्च गेम जीत लिया. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और यहां सर्च के मामले में भी टॉप पर रही. इसके बाद प्रभास और दीपिका पादुकोण की कल्कि 2898 ई.डी. रही. इस लिस्ट में यह भी पता चला कि इंटरनेट यूजर्स सामाजिक मुद्दों में भी दिलचस्पी रखते थे जिसमें 12वीं फेल तीसरे नंबर पर रही और ऑस्कर में भारत की ऑफीशियल एंट्री लापता लेडीज चौथे नंबर पर रही.

हनुमान पांचवें नंबर पर रही, जबकि महाराजा छठे और मंजुम्मेल बॉयज सातवें नंबर पर रहे. साउथ सिनेमा का दबदबा दिखाते हुए विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम्स सूची में लिस्ट में आठवें नंबर पर रही, उसके बाद सालार और आवेशम का नंबर लगा.

Featured Video Of The Day
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान की रिहाई आज, स्थानीय प्रशासन सतर्क | BREAKING NEWS | NDTV INDIA