होली के अगले दिन आएगा सरकटा, क्या है ये माजरा और टीवी पर होने क्या वाला है ?

बहुत जल्द स्त्री-2 का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होने वाला है. इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान फिल्म के लीड स्टार्स के बीच मजेदार बातचीत भी दिखाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
TV पर होगा स्त्री-2 का प्रीमियर
नई दिल्ली:

2024 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिंदी फिल्म - स्त्री 2 के सितारे राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी - हाल ही में निर्देशक अमर कौशिक के साथ एक सरप्राइज राउंड टेबल बातचीत के लिए एक साथ आए. इसमें उन्होंने फिल्म से अपने पसंदीदा पलों को फिर से जीया और पर्दे के पीछे कई सीक्रेट शेयर किए. फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए स्टार गोल्ड ने राउंडटेबल का एक रोमांचक प्रोमो जारी किया. इसमें हम पूरी स्टार कास्ट को शानदार बातचीत में उलझे हुए देख सकते हैं, क्योंकि वे फिल्म की सक्सेस का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे की टांग खींचते हैं. 

प्रोमो में एक मजेदार सेगमेंट दिखाया गया है जिसमें पूरी टीम एक मजेदार बातचीत में इस बात पर बहस करती है कि यह किसकी फिल्म है. इन सबसे बढ़कर सभी दर्शकों के लिए सरप्राइज यह है कि स्त्री 2 राउंडटेबल स्टार गोल्ड पर प्रसारित होने वाले वर्ल्ड टीवी प्रीमियर का हिस्सा होगा. जी हां बहुत जल्द स्त्री-2 का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होने वाला है. इसी फिल्म के प्रीमियर के दौरान ये बातचीत दिखाई जाएगी.

वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के बारे में बात करते हुए श्रद्धा कपूर ने अपने फैन्स को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया और कहा, "मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि स्त्री 2 का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर स्टार गोल्ड पर होगा. रोमांचक डर और गुदगुदाने वाली कॉमेडी के साथ यह एक ऐसी फिल्म है जिसका पूरा परिवार एक साथ बैठकर आनंद ले सकता है. राउंडटेबल सभी से मिलने का एक शानदार मौका था. मुझे पता है कि मैं 15 मार्च 2025 को रात 8 बजे क्या करने जा रही हूं - स्टार गोल्ड पर स्त्री 2 देखूंगी. आएं मेरे साथ जुड़ें!"

Advertisement
Advertisement

इस शनिवार को होने वाले वर्ल्ड टीवी प्रीमियर के लिए अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कहा, "मैं रोमांचित हूं कि दर्शकों को अब स्टार गोल्ड पर घर पर स्त्री 2 का जादू देखने को मिलेगा. 'स्त्री' फ्रैंचाइजी मेरे दिल के बहुत करीब है और मेरे किरदार विक्की के किरदार में ढलना हमेशा खुशी की बात होती है. राउंडटेबल पर्दे के पीछे के पलों को फिर से जीने का एक शानदार तरीका था और कुछ प्रशंसक सिद्धांतों ने मुझे भविष्य के अवसरों की दुनिया से रूबरू कराया. मैं 15 मार्च 2025 को रात 8 बजे स्त्री 2 द्वारा दर्शकों को डराने, गुदगुदाने और मनोरंजन करने का इंतजार कर रहा हूं.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: शव की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम