स्त्री 2 डायरेक्टर पर्दे पर लेकर आएंगे वैम्पायर की लव स्टोरी, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान

स्त्री-2 के डायरेक्टर ने एक और ब्लॉक बस्टर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसकी रिलीज डेट आज अनाउंस भी हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वैम्पायर की लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं स्त्री-2 के डायरेक्टर
Social Media
नई दिल्ली:

अभी दिनेश विजान की फिल्म स्त्री-2 का खुमार दर्शकों के सिर से नहीं उतरा है कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है. मैडोक फिल्म्स के बैनर तले आ रही ये फिल्म हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की एक नई लव स्टोरी होगी. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में होंगे और तड़का लगाएंगे परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी. ये पूरी ही स्टार कास्ट ऐसी है कि अभी से फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट सी हो गई है क्योंकि कॉमेडी के मामले में इन तीनों का ही कोई मुकाबला नहीं. चाहें आयुष्मान खुराना हों या नवाजुद्दीन सिद्दीकी दोनों की कॉमिक टाइमिंग शानदार है. वहीं परेश रावल को तो आप जानते ही हैं वो इस मामले में महारथी हैं.

फिल्म की कास्ट के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसके मुताबिक ये फिल्म दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है. अभी तक ये तारीख खाली थी और इस पर रुमाल रखने से ये इशारा मिलता है कि मेकर्स ने अभी से कमर कस ली है और वो इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते.

सोशल मीडिया से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स

फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो इसे काफी अच्छा और पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. एक ने लिखा, स्त्री-2 देखने के बाद अब इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता. एक ने लिखा, ये एपिक होने वाली है. एक ने कमेंट किया, वैम्पायर लव स्टोरी ही है जिसकी बॉलीवुड को इस वक्त जरूरत थी. एक फिल्म लवर ने लिखा, ये एक्सपेरिमेंट करने का सबसे सही समय है. नई कहानियां आएंगी तो लोग थियेटर्स की तरफ लौटेंगे.

Featured Video Of The Day
Anil Agarwal Son Death: Vedanta Group के Owner अनिल अग्रवाल के बेटे Agnivesh की इस वजह से हुई Death