Stree 2 Box Office Collection Day 5: रक्षा बंधन की छुट्टी में स्त्री 2 की बंपर कमाई, बना डाला 5 दिनों में रिकॉर्ड

Stree 2 Box Office Collection Day 5: रक्षाबंधन की छुट्टी पर 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करके नया रिकॉर्ड बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 Box Office Collection day 5 स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5
नई दिल्ली:

Stree 2 Box Office Collection Day 5: रक्षाबंधन की छुट्टी पर 15 अगस्त को रिलीज हुई राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना की स्त्री 2 की बंपर कमाई रुकी नहीं बल्कि और बढ़ गई है. फिल्म में वरुण धवन से लेकर अक्षय कुमार का कैमियो देखने को मिला है, जिसके बाद इस नई फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. इसका अदांजा केवल 5 दिनों में भारत में 200 करोड़ पार की कमाई को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं रक्षा बंधन की छुट्टी पर फिल्म ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, जिसके बाद स्त्री 2 को ब्लॉकबस्टर कहना गलत नहीं होगा. 

स्त्री 2 का 5 दिनों में कलेक्शन | Stree 2 Box Office Collection Day 5

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के अनुसार, भारत में स्त्री 2 की कमाई 228.45 करोड़ हो गई है. जबकि राखी हॉलीडे यानी पांचवे दिन फिल्म ने 37 करोड़ की कमाई हासिल की है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है, जो कि किसी गुड न्यूज से कम नहीं है क्योंकि फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ का बताया जा रहा है. 

ये भी पढें- Stree 2 Worldwide Box Office: 50 करोड़ के बजट में 284 करोड़ कमा बैठी स्त्री 2, जानें पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे दिन का रियल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

चार दिनों में कलेक्शन देखें तो पेड प्रीव्यू मिलाकर फिल्म ने 64.8 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 35.3 करोड़ रहा. तीसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 45.7 करोड़ तक पहुंचा. जबकि संडे को 58.2 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया, जो कि ओपनिंग डे के मुकाबले ज्यादा था. 

Advertisement

फिल्म की बात करें तो स्त्री 2 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है, जो कि एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. इसका पहला पार्ट 2018 में आया था. वहीं अब दूसरे पार्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tel Aviv पर Houthi विद्रोहियों का मिसाइल हमला | Top 10 International News