Stree 2 Box Office Collection day 36: स्त्री 2 की कमाई में नहीं आई कोई कमी, छतीसवें दिन भी बटोर लिए इतने करोड़

हाल ही में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म जवान को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई है. अब यह फिल्म अपना नया रिकॉर्ड बनाने को और बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 Box Office Collection day 36: स्त्री 2 ने 36वें दिन कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Stree 2 Box Office Collection day 36: स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. यह फिल्म पिछले एक महीने से सिनेमाघरों में दर्शकों को मनोरंजन कर रही है. हाल ही में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी की इस फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म जवान को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटाई है. अब यह फिल्म अपना नया रिकॉर्ड बनाने को और बढ़ रही है. 36वें दिन भी स्त्री 2 ने शानदार कमाई की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 589.75 करोड़ रुपए हो गया है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 36वें दिन यानी पांचवें गुरुवार को 1.65 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं पांचवें हफ्ते फिल्म ने फ्राइडे को 3.60 करोड़, शनिवार को 5.55 करोड़, रविवार को 6.85 करोड़, सोमवार को 3.17 करोड रुपये, मंगलवार को 2.65 करोड़ और बुधवार को 2.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का 35 दिनों का कलेक्शन 588.10 करोड़ रुपए हो गया था. पहले हफ्ते की बात करें तो स्त्री 2 के पहले हफ्ते की कमाई 307.80 करोड़, दूसरे हफ्ते 145.80 करोड़, तीसरे हफ्ते 72.83 करोड़ और चौथे हफ्ते 37.75 करोड़ रूपए रही थी.

स्त्री 2 अब धीरे-धीरे 600 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ रही है. आपको बता दें कि स्त्री 2 को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में वरुण धवन और अक्षय कुमार भी कैमियो में नजर आए थे. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. स्त्री 2 के साथ छोटी बड़ी 16 फिल्में रिलीज हुई थीं, लेकिन कोई भी फिल्म इसके आगे टिक नहीं सकी.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi ने पकड़ी मछली, क्यों मच गया सियासी बवाल? | Sawaal India Ka