Stree 2 Box Office Collection Day 2: स्त्री 2 के आगे नहीं कोई, दो दिनों में पार किया रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा, देखें कलेक्शन

Stree 2 Box Office Collection Day 2: स्त्री 2 के कलेक्शन पहले दिन के कलेक्शन के साथ बजट तो हासिल किया था. लेकिन अब दूसरे दिन की कमाई के साथ दोगुनी कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 Two Days Box Office Collection स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
नई दिल्ली:

Stree 2 Box Office Collection Day 2: 15 अगस्त को सिनेमाघरों में ढेरों बॉलीवुड और साउथ की फिल्में रिलीज हुई, जिनमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ऐसी फिल्म निकली, जिसने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन अपने नाम किया. इसका पहला पार्ट भी काफी सफल रहा था, जिसने 25 करोड़ के मामलू बजट में 150 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं अब 2018 के बाद 2024 में रिलीज हुई स्त्री 2 ने क्या पठान और क्या गदर सभी को अपने पहले दिन कलेक्शन की आंधी में उड़ा दिया है. लेकिन अब दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जो पहले दिन के मुकाबले कम तो है. लेकिन अन्य फिल्मों के मुकाबले काफी अच्छी है. 

स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 | Stree 2 Box Office Collection Day 2

सैकनिल्क के शुरूआती आंकडों के अनुसार, स्त्री 2 के पेड प्रीव्यू ने भी 8.35 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. लेकिन जब 15 अगस्त को फिल्म की ओपनिंग हुई तो वह 51.8 करोड़ की थी. दूसरे दिन यह आंकड़ा 30 करोड़ तक जा पहुंचा. इसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 90.30 करोड़ रहा. वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो स्त्री 2 ने पहले दिन 80 करोड़ की ओपनिंग की. जबकि दूसरे दिन कलेक्शन 150 करोड़ तक पहुंचने वाला है. 

गौरतलब है कि साल 2018 में फिल्म का पहला पार्ट आया था. वहीं दूसरे पार्ट को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. जबकि  राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी हैं. फिल्म का बजट केवल 60 करोड़ का है. इसके चलते स्त्री 2 ने अपने बजट का कलेक्शन हासिल कर लिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10