Stree 2 Box Office Collection: स्त्री-2 की आंधी में उड़ गई बाहुबली-2, तीन हफ्ते में राजामौली की फिल्म को पछाड़ा

Stree 2 Box Office Collection: स्त्री-2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. अब इस फिल्म ने राजमौली की धुंधाधार फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 Box Office Collection
नई दिल्ली:

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. अब एक नई अचीवमेंट ये हुई है कि उनकी फिल्म ने प्रभास और एसएस राजामौली की बाहुबली 2 की शानदार सफलता को पीछे छोड़ दिया है और भारतीय सिनेमा के इतिहास में डोमेस्टिक लेवल पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म के तौर पर अपनी पोजीशन सिक्योर कर ली है. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 23 दिनों में अच्छा परफॉर्म किया और भारत (नेट) में करीब ₹507.75 करोड़ कमाए. 24वें दिन तक फिल्म ने ₹516.25 करोड़ कमाए. Sacnilk के मुताबिक भारत में बाहुबली 2 हिंदी कलेक्शन ₹510.99 करोड़ है.

स्त्री 2 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 22 दिनों में ₹500 करोड़ का बेंचमार्क पार कर लिया. स्त्री 2 ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई. इससे पहले जवान ने 18 दिनों में ही यह अचीवमेंट हासिल कर ली थी. फिल्म ने तीसरे हफ्ते में ही ₹500 क्लब में एंट्री कर ली और ऐसा करने वाली 9वीं फिल्म बन गई. एसएस राजामौली की एक्शन ड्रामा बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को पछाड़ने के बाद स्त्री 2 शाहरुख खान की जवान (₹640.25 करोड़) और पठान (₹543.09 करोड़) के साथ भारत में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनने की होड़ में है.

क्या है स्त्री-2 ?

स्त्री का सीक्वल स्त्री 2 वहीं से शुरू होता है जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था. स्त्री (2018) एक महिला भूत के इर्द-गिर्द घूमती है जिसके साथ गलत हुआ था. वहीं इसका सीक्वल सरकटा नाम के एक विलेन पर बेस्ड है. स्त्री 2 में सरकटा महिलाओं को उठा ले जाता था. स्त्री 2 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस 2024 को खेल खेल में और वेदा जैसी दूसरी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ स्क्रीन पर आई. स्त्री 2 दिनेश विजान की महत्वाकांक्षी हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की नवीनतम पेशकश है जिसमें भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्में भी शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?