तस्वीर में शर्ट पहने दिख रहा ये बच्चा दे चुका है 400 करोड़ की फिल्म, कभी टीचर ने भरी थी स्कूल की फीस ताकि बीच में ना छूट जाए पढ़ाई

आज हम आपको जिस एक्टर से मिलवाने वाले हैं उन्होंने शाहिद फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता था. ये हाल में स्त्री 2 में नजर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संघर्षों से भरा था राजकुमार राव का बचपन
नई दिल्ली:

एक्टर राजकुमार राव ने हाल ही में अपनी सादी सी परवरिश और अपने परिवार के सामने आने वाली आर्थिक चुनौतियों के बारे में बताया. भले ही उन्होंने इतनी गरीबी नहीं देखी लेकिन वो समय उनके परिवार के लिए इतना आसान भी नहीं था. उन्होंने बताया कि हालांकि उनका परिवार बेसहारा नहीं था लेकिन उन्हें अक्सर अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था. राज शमनी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, राजकुमार ने गुड़गांव में अपने बचपन के बारे में बात की जहां वे दो बड़े भाई-बहनों के साथ एक जॉइंट फैमिली में पले-बढ़े. उन्होंने बताया कि उनके शुरुआती समय में फाइनेंशियल स्ट्रगल हमेशा बना रहा. भले ही वे कभी भूखे नहीं रहे. उनकी मां ने इस बात का हमेशा ध्यान रखा कि बच्चों का पालन-पोषण नॉर्मल तरीके से चलता रहे. उन्होंने आर्थिक तंगी से बचाने के लिए बहुत कुछ किया.

राजकुमार ने अपनी मां की तारीफ की कि वे हमेशा परिवार की जरूरतों को पूरा करने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ती थीं. भले ही इसके लिए उन्हें रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़ते हों. उन्होंने अपने बच्चों को कभी भी उनकी तंगहाली की वजह से परेशान नहीं होने दिया. उन्होंने इस बात का ध्यान रखा कि उन्हें वह सब मिले जिसकी उन्हें ज़रूरत है. उन्होंने खुलासा किया कि दो से तीन साल का समय ऐसा भी था जब हालात इतने खराब थे कि उनके स्कूल के टीचर्स ने उनकी फीस भरकर मदद की. टीचर्स ने राजकुमार और उनके भाई-बहनों के टैलेंट को पहचाना जो पढ़ाई के साथ साथ दूसरी एक्टिविटीज में भी आगे थे. वे नहीं चाहते थे कि पैसों की तंगी के चलते बच्चे शिक्षा से वंचित रहें.

पढ़ाई-लिखाई में तेज से भाई बहन

आर्थिक चुनौतियों के बावजूद राजकुमार ने अपने बचपन को मजेदार और बेपरवाह बताया. उन्होंने शेयर किया कि उनके भाई-बहन पढ़ाई लिखाई में तेज थे. जबकि वह खुद एक्सट्रा एक्टिविटीज में आगे थे. इससे टीचर्स भी उन सभी को सपोर्ट करना सही मानते थे. फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के तुरंत बाद उनकी मां का निधन हो गया. 

Advertisement

चैलेंजिंग बचपन से लेकर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा एक्टर्स में से एक बनने तक का राजकुमार का सफर वाकई इंस्पिरेशन है. फिल्म "स्त्री 2" के साथ उनकी हालिया सफलता जिसने दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है उनके करियर में एक अमह मील का पत्थर है. अपनी शुरुआती जिंदगी में आर्थिक संघर्ष के बावजूद राजकुमार का टैलेंट, कड़ी मेहनत और परिवार और टीचर्स के सपोर्ट ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा