स्त्री 2 के एक्टर ने इस फिल्म को पहले कह दिया था नो, फिर पत्नी की सलाह पर की येस तो जीत लिया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

स्त्री 2 के इस एक्टर को एक फिल्म ऑफर हुई. इस फिल्म को इसने पहले तो करने से इनकार कर दिया, लेकिन उसके बाद इसने अपनी पत्नी की सलाह पर येस कह दी और उसे इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस एक्टर की फिल्म ने जीता था राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
नई दिल्ली:

कोर्टरूम ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गया है. पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर वकील माधव शुक्ला के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह सीरीज भारतीय न्यायिक व्यवस्था की जटिलताओं को उजागर करते हुए रोचक मुकदमों के माध्यम से दर्शकों को बांधे रखती है. पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में आईएमडीबी के विशेष सेगमेंट ‘द एसेंशियल गाइड' में अपने करियर के महत्वपूर्ण पलों, सेट के पीछे की कहानियों और एक ऐसी फिल्म को लेकर मजेदार खुलासा किया जिसे उन्होंने नो कह दिया था, लेकिन बीवी के कहने पर येस कहा और राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.

पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्म 'मिमी' के शुरुआती दिनों की एक दिलचस्प कहानी साझा की. उन्होंने बताया, 'मैं शुरू में ‘मिमी' नहीं करना चाहता था. निर्माता दिनेश विजन और निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने मेरी पत्नी को फोन कर मुझे मनाने को कहा. उनके समझाने पर आखिरकार, मैं मान गया और यह फिल्म मेरे लिए एक शानदार अनुभव साबित हुई.' फिल्म ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी और कृति सैनन दोनों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'यह सिर्फ सपोर्टिंग रोल नहीं था, यह कुछ और ही था.'

‘क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन में भी पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया. यह वेब सीरीज ना सिर्फ कानूनी ड्रामे के रूप में बल्कि सामाजिक मुद्दों को उठाने के लिए भी सराही जा रही है. पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग और किरदारों में गहराई लाने की कला ने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों का चहेता बनाया है. 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बावालियों पर योगी का एक्शन! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Yogi
Topics mentioned in this article