Stree 2 की सक्सेस ने चमकाई जना की किस्मत, फिल्म रिलीज के बाद मिले तीन ऑफर लेकिन इस वजह से कर दिए रिजेक्ट

Stree 2 के बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के बाद फिल्म की स्टार कास्ट को काफी फायदा हो रहा है. हाल में अभिषेक बनर्जी यानी जना ने अपना एक्सपीरियंस सुनाया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Stree 2 की सक्सेस के बाद आए श्रद्धा कपूर के अच्छे दिन
नई दिल्ली:

Stree 2 एक्टर अभिषेक बनर्जी अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी ताबड़-तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की इस सुपर सक्सेस का फायदा कास्ट को भी मिल रहा है. एक्टर अभिषेक बनर्जी ने शेयर किया कि उन्हें अब लीड रोल के लिए ऑफर मिल रहे हैं और वह ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जो दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग हों. एक्टर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "अब, तुरंत, मुझे लीड रोल निभाने के लिए ऑफर मिलने लगे हैं. मुझे पहले ये ऑफर नहीं मिल रहे थे. मुझे जो ऑफर मिल रहे थे वे कम बजट वाले थे. पिछले हफ्ते मुझे तीन ऑफर मिले. मैं पढ़ना शुरू करूंगा और फिर फिक्स करूंगा कि आगे क्या करना है. इससे बहुत फर्क पड़ता है.”

वेदा और स्त्री 2 के बॉक्स ऑफिस क्लैश के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "एक एक्टर के तौर पर यह एक कड़वा और मीठा मिक्स एक्पीरियंस है. निखिल आडवाणी ने एक खूबसूरत फिल्म को डायरेक्ट किया है. मैंने मेट्रो सिटीज में वेदा के लिए 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी. मुझे बाकी के बारे में नहीं पता. मैंने लोगों को क्लाइमेक्स के दौरान तालियां बजाते देखा. समस्या यह है कि स्त्री एक बड़ी फिल्म है. चूंकि यह एक सीक्वल भी है इसलिए दर्शक पहले से ही किरदारों के साथ तालमेल बैठा चुके हैं. किसी ने भी नहीं सोचा था कि स्त्री इतनी बड़ी मॉन्स्टर निकलेगी. मुझे पता था कि यह एक मॉन्स्टर साबित होगी लेकिन यह नहीं पता था कि यह गॉडज़िला बन जाएगा." 

स्त्री 2 में अभिषेक ने जना का किरदार निभाया है. जिन्होंने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर यानी कि स्त्री की बेटी की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी. 2018 की फिल्म स्त्री की सीक्वल, हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने अच्छे रिव्यूज पाए और अपनी रिलीज के छठे दिन ₹250 करोड़ क्लब में एंट्री ली. नई फिल्म राजकुमार के विक्की और उसके दोस्तों के साथ-साथ श्रद्धा मिलकर एक सरकटे का आतंक खत्म करने के लिए स्त्री से मदद मांगने निकलते हैं और इसमें उनके साथ क्या क्या होता है यही इस फिल्म में दिखाया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी