रिलीज से पहले ही इस क्राइम थ्रिलर पर हुई अवॉर्ड्स की बरसात, इस फिल्म का ट्रेलर देख लिया तो कहेंगे ये क्या बना डाला ?

निर्देशक करण तेजपाल ने कहा, “स्टोलन के जरिए मैं दो अलग-अलग दुनियाओं के बारे में एक ईमानदार कहानी कहानी कहना चाहता था जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो. ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
स्टोलन का ट्रेलर रिलीज
Social Media
नई दिल्ली:

भारत के सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी रोमांचक इन्वेस्टीगेटिव क्राइम थ्रिलर स्टोलन का दमदार ट्रेलर लॉन्च किया. अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी और विक्रमादित्य मोटवानी  जैसे दिग्गज फिल्ममेकर्स की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर टीम के साथ स्टोलन करण तेजपाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. फिल्म को गौरव ढींगरा ने जंगल बुक स्टूडियो के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. इस दिल छू लेने वाली कहानी को पर्दे पर जीवंत करते हैं—अभिषेक बनर्जी, हरीश खन्ना, मिया मेल्ज़र, साहिदुर रहमान और शुभम वर्धन जो प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय और भारतीय फिल्म महोत्सवों में सराहना बटोरने के बाद स्टोलन अब स्टोलन का प्रीमियर 4 जून को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में होगा.

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत एक दिल दहला देने वाले दृश्य से होती है, जब एक बच्चे को उसकी मां झुम्पा (मिया मैल्जर) की बाहों से छीन लिया जाता है, जब वह एक सुनसान रेलवे स्टेशन पर सो रही होती है. इसके बाद शुरू होती है एक बेचैनी भरी तलाश, जिसमें झुम्पा के साथ रमण (शुभम वर्धन) और गौतम (अभिषेक बनर्जी) नामक दो भाई इस खतरनाक सफर पर निकल पड़ते हैं. भारत के सुदूर इलाकों में, जहां दुश्मन जैसे स्थानीय लोग उनकी जान के पीछे पड़े हैं, उनकी तलाश अब जिंदगी और मौत की लड़ाई बन चुकी है. ट्रेलर रॉ इमोशंस और तीव्रता से भरा हुआ है, जो दर्शकों को एक ऐसे संसार में ले जाता है जहां इंसाफ और इंतकाम के बीच की रेखा धुंधली हो जाती है – क्या झुम्पा को उसका खोया हुआ बच्चा मिलेगा? रमन और गौतम का क्या अंजाम होगा?

निर्देशक करण तेजपाल ने कहा, “स्टोलन के जरिए मैं दो अलग-अलग दुनियाओं के बारे में एक ईमानदार कहानी कहानी कहना चाहता था जो अप्रत्याशित तरीकों से टकराती हो. ऊपर से ये फिल्म एक थ्रिलर लगती है, लेकिन इसका इमोशनल असर गहराई तक जाता है और फिल्म खत्म होने के बाद भी मन में बना रहता है. अभिषेक, मिया और शुभम ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. अब तक की यात्रा अविश्वसनीय रूप से पुरस्कृत करने वाली रही है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय समारोहों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो विनम्र और प्रेरणादायक दोनों है. अनुराग कश्यप, किरण राव, निखिल आडवाणी, और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे दूरदर्शी फिल्ममेकर्स मिलने से मेरी रचनात्मक धारणा और मजबूत हुई है. मुझे बेहद खुशी है कि अब स्टोलन प्राइम वीडियो के जरिए दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी.”

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने कहा, “स्टोलन  भारत का रॉ, जॉनर-ड्रिवन फिल्ममेकिंग का जवाब है. जिस दिन मैंने कहानी सुनी, मुझे पता था कि मैं ड्राइवर की सीट पर बैठना चाहता हूं - बिल्कुल मेरे किरदार गौतम की तरह. हमारे निर्देशक, करण तेजपाल, मेरे सामने आए सबसे नए और सबसे रोमांचक दिमागों में से एक हैं. वह यहां रहने के लिए हैं, और मैं दुनिया को यह दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि वह क्या करने में सक्षम हैं. हमारे निर्माता, गौरव ढींगरा, अच्छी फिल्ममेकिंग के बारे में दिल से भावुक हैं - हमें इंडस्ट्री में उनके जैसे और लोगों की जरूरत है. मैं इस बात के लिए रोमांचित हूं कि प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होने पर दुनिया भर के दर्शक इस मनोरंजक थ्रिलर का अनुभव करेंगे.”

मिया मेल्जर ने कहा, “स्टोलन मेरे लिए बतौर ऐक्टर एक गहरा अनुभव रहा. करण तेजपाल की विजन और उनकी संवेदनशीलता ने एक ऐसा माहौल बनाया जहां हम अपने किरदारों की सच्चाई तक पहुंच सके. झुम्पा का किरदार बहुत सारी परतों से भरा है—उसकी भावनात्मक जटिलता ने मुझे एक कलाकार के रूप में आगे बढ़ाया. फिल्म को फेस्टिवल्स में जो सराहना मिली है, वो अविश्वसनीय रूप से उत्साहजनक रहा है, और मैं रोमांचित हूं कि प्राइम वीडियो इस अनूठी कहानी को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है.”

शुभम वर्धन ने कहा, “जब मैंने पहली बार स्टोलन की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो वह मेरे जहन से जाती ही नहीं थी. रमण का किरदार निभाना मेरे लिए एक चुनौती थी. उसके अंदर एक गहरी भावनात्मक धारा बह रही है और इसे निभाना चुनौतीपूर्ण और अविश्वसनीय रूप से फायदेमंद दोनों था. करण के साथ काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव था. उनकी दृष्टि की स्पष्टता और उनके अभिनेताओं पर भरोसे ने एक ऐसा स्थान बनाया जहां हम वास्तव में गहराई से उतर सकते थे. मैं आभारी हूं कि स्टोलन को प्राइम वीडियो जैसा प्लेटफॉर्म मिला, जहां इसकी कहानी दूर-दराज तक गूंजेगी.”

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 Breaking News: Pappu Yadav पर आचार संहिता तोड़ने का केस | Bihar Politics