9 वर्ष की उम्र में शुरू किया करियर और 11 साल तक पहुंचते पहुंचते कर कर डालीं 45 फिल्में, जानें कौन है ये टेलेंटेड बच्चा

बड़े बड़े सितारों की बात अलग है भोजपुरी फिल्मों के चाइल्ड आर्टिस्ट भी इसी तरह धमाल मचाते हैं. इसकी एक मिसाल बने हैं आर्यन बाबू. जिनकी उम्र बहुत कम है. लेकिन अभी तक वो कई बड़े भोजपुरी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महज 11 साल की उम्र में कर डालीं 45 भोजपुरी फिल्म्स
नई दिल्ली:

भोजपुरी फिल्में बहुत तेजी से बनती हैं. और, एक बार जो सितारा भोजपुरी फिल्मों के दर्शों को पसंद आ जाए. उसकी फिल्में भी धड़ाधड़ रिलीज होती हैं. बड़े बड़े सितारों की बात अलग है भोजपुरी फिल्मों के चाइल्ड आर्टिस्ट भी इसी तरह धमाल मचाते हैं. इसकी एक मिसाल बने हैं आर्यन बाबू. जिनकी उम्र बहुत कम है. लेकिन अभी तक वो कई बड़े भोजपुरी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. एक ही साल में उन्होंने अपनी उम्र से चौगुनी से ज्यादा मूवीज कर दी हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन हैं आर्यन बाबू. और, अब तक कर चुके हैं कितनी फिल्में.

11 साल में बड़ा कमाल

इंस्टाग्राम पर मेहंदी न्यूज नाम के हैंडल ने आर्यन बाबू का ये वीडियो शेयर किया है. व्हाइट कलर की शर्ट में दिख रहे छोटे से आर्यन बाबू इस वीडियो में बता रहे हैं कि वो अब तक 45 फिल्मों में काम कर चुके हैं. ये आंकड़ा इसलिए बड़ा है क्योंकि आर्यन बाबू की उम्र है महज 11 साल. इस उम्र में ही आर्यन बाबू इस कदर धमाल मचा चुके हैं. आर्यन बाबू ने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सितारों के साथ काम किया है. उनकी डेब्यू मूवी ही खेसारी लाल यादव के साथ थी.

Advertisement

बाल गायक से बने फिल्म स्टार

आर्यन बाबू ने महज नौ साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था. इससे पहले वो बिहार के बक्सर जिले में रहते हुए गाना गाने का काम करते थे. पांच साल की उम्र में ही वो गायन के क्षेत्र में एक्टिव हो गए थे और फिल्मों का ऑडिशन देना शुरू कर चुके थे. उन्होंने कई फिल्मों में पवन सिंह, दिनेश लाल यादव, चिंटू पांडे, अरविंद अकेला जैसे स्टार्स के साथ काम किया है. कई फिल्मों में उन्हें बड़े स्टार्स के बचपन का किरदार निभाने का मौका मिला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र...जब सुलगा नागपुर | Aurangzeb Tomb | NDTV India
Topics mentioned in this article