वो एक्ट्रेस, जिसने 9 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग केस के कारण छोड़ा करियर, अब 24 की उम्र में गंवा दी जान

Bloodhound Actress Kim Sae-ron Death: 24 की उम्र में साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae-Ron) का निधन हो गया है, जिनका आखिरी पोस्ट चार हफ्ते पहले था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
25 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन
नई दिल्ली:

24 वर्षीय साउथ कोरियन एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae-Ron) का निधन हो गया है, जिन्हें लिसिन टू माय हार्ट, द क्वीन्स क्लासरूम और हाय स्कूल के लिए जाना जाता है. वहीं आखिरी बार वह नेटफ्लिक्स सीरीज ब्लडहाउंड्स में नजर आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 16 फरवरी 2025 को अपने घर में मृत पाई गईं. द कोरिया हेराल्ड के अनुसार, इमरजेंसी सेवाओं को उनके घर भेजा गया, जब एक दोस्त, जिनसे वह मिलने वाली थी, ने एक्ट्रेस का अचेत शरीर देखा और अधिकारियों को सूचित किया. पुलिस ने कहा है कि जबरन प्रवेश के कोई संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है. इस खबर से फैंस और सेलेब्स शोक में डूबे हुए हैं. 

9 साल की उम्र में किया डेब्यू

31 जुलाई 2000 को जन्मी एक्ट्रेस किम से रोन ने 9 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरूआत की. वह जल्द ही उन्हें अ ब्रांड न्यू लाइफ (2009) और द मैन फ्रॉम नाओवेयर (2010) से पहचान मिलना शुरू हो गई. इसके बाद अ गर्ल एट माय डोर (2014) और सीरीज सीक्रेट हीलर (2016 ) में उन्हें लीड रोल मिला, जिन्हें सराहा गया. 

Advertisement

ड्रंक एंड ड्राइविंग केस ने छुड़वाया करियर

कम उम्र में सफलता हासिल करने वाली किम से रोन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ तब चर्चा में आई. जब मई 2022 में वह वह सियोल में नशे में गाड़ी चलाने की एक हाई-प्रोफाइल घटना में शामिल हुईं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हों काफी संपत्ति का नुकसान हुआ और कानूनी परिणामों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं घटना के बाद, किम ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और अपने एक्टिंग करियर को छोड़ दिया. 

Advertisement

इस केस के कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें अपना खर्चा चलाने के लिए वह पार्ट-टाइम जॉब करती थीं. जबकि अपने एक्टिंग करियर को फिर से शुरू करने के लिए भी काम कर रही थीं. वहीं मई 2024 में एक सीरीज से वह वापसी करने वाली थीं. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण उन्हें यह काम छोड़ना पड़ा. 2023 में रिलीज़ हुई नेटफ्लिक्स सीरीज 'ब्लडहाउंड्स' उनका आखिरी काम था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: अपने आवास के बाहर लोगों से मिलने पहुंची CM, College Teacher से हुई खास मुलाकात