लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी? गायिका के जीवन के ऐसे कई राज खुलेंगे स्टारप्लस के 'नाम रह जाएगा' के एपिसोड में

म्यूजिक इंडस्ट्री महान गायिका लता मंगेशकर को सेलिब्रेट करने के लिए एकजुटता के साथ खड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

स्टारप्लस की इस खास सीरीज 'नाम रह जाएगा' के जरिए  'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' को खास श्रद्धांजलि दी जाएगी.

म्यूजिक इंडस्ट्री महान गायिका लता मंगेशकर को सेलिब्रेट करने के लिए एकजुटता के साथ खड़ी हुई है. स्टारप्लस की इस खास सीरीज 'नाम रह जाएगा' के जरिए  'नाइटिंगेल ऑफ इंडिया' को खास श्रद्धांजलि देने के लिए भारत के सबसे लोकप्रिय 18 गायक एक साथ आए हैं.  'नाम रह जाएगा' के अगले एपिसोड में दर्शकों को लेजेन्ड्री सिंगर की कुछ अनदेखी तस्वीरें और उनके जीवन के कुछ एक्सक्लूसिव और ऐसे किस्से सुनने मिलेंगे जो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पहले कभी नहीं शेयर किए गए है.

इस एपिसोड में लता जी के कभी शादी न करने की वजह का भी खुलासा किया जाएगा और एक हैरान करने वाली कड़ी में दर्शकों को यह भी पता चलेगा कि किसने हमारी नेशनल ट्रेजर को जहर देने की कोशिश की. यह सब कुछ सिर्फ 'नाम रह जाएगा' के अगले एपिसोड में देखने मिलेगा.

इसके अलावा हम प्यारेलाल जी, सोनू निगम, अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या, स्नेहा, पलक मुच्छल और अन्वेशा की कुछ शानदार श्रद्धांजलि प्रस्तुतियां भी देखेंगे. साथ ही शो कुछ अननोन फैक्ट्स, दिलचस्प किस्सों को भी उजागर करता है और इस तरह से म्यूजिक लेजेंड लता मंगेशकर की खूबसूरत जीवन का जश्न मनाया जाएगा.

Advertisement

स्टारप्लस का 'नाम रह जाएगा' भारत की सबसे महान आवाज को श्रद्धांजलि देने के लिए लाया है जिसने हमें लेजेंड्री लता मंगेशकर की भावना और आशा से भर दिया. 8 एपिसोड और 1 घंटे की लंबी सीरीज हर रविवार को शाम 7 बजे केवल स्टारप्लस पर प्रसारित होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: JDU और TDP ने किया Lok Sabha में किया Support, संसद में दिए क्या तर्क?