स्टार किड्स को नहीं मिल रहा काम, आमिर खान के लाडले को सांस लेने की नहीं मिल रही फुरसत

आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान को तीसरी फिल्म मिल गई है और इस फिल्म में उनके अपोजिट एक न्यू कमर को साइन किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जुनैद खान को मिली तीसरी फिल्म
Social Media
नई दिल्ली:

‘महाराज' और साई पल्लवी के साथ अनाम फिल्म समेत अपने दो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद आमिर खान के टेलेंटेड बेटे जुनैद खान एक और सिनेमाई रोमांच के लिए तैयार हैं. जुनैद अपनी तीसरी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पहली बार वह वाइबरेंट और समान रूप से होनहार खुशी कपूर के साथ काम कर रहे हैं. इस जोड़ी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है क्योंकि दर्शक जुनैद की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

जुनैद के लिए उनकी तीसरी फिल्म का नया सफर एक मजेदार सफर होने का वादा करती है. प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने बताया, “जुनैद ने पहले ही दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह अपनी तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं जो पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है. उनकी अनाम अगली फिल्म में वह पहली बार खुशी कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए दिखाई देंगे जिसने उत्सुकता बढ़ा दी है और इसकी अच्छी वजहें भी हैं!”

‘महाराज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले जुनैद की यह पहली फिल्म है जो बेशक इस साल का मच अवेटेड डेब्यू है. एक्टिंग की दुनिया में जुनैद का सफर सिल्वर स्क्रीन की चमक-दमक से शुरू नहीं हुआ. अपने हुनर ​​के लिए डेडिकेटेड जुनैद कई सालों से थिएटर में अपने हुनर ​​को निखार रहे हैं और स्टेज पर अपने एक्टिंग के लिए तारीफ पा रहे हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Featured Video Of The Day
Bihar ASI Murder Case: एएसआई की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव | Dekh Raha Hai India