कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने पाकिस्तानी फैन से ली चुटकी, बोले- चलो हनुमान चालिसा पढ़ो

गौरव ने मजाक में पाकिस्तानी दर्शक से कहा, "भाई, शो में आने के लिए तुममें बहुत हिम्मत है. उसे लगा कि कलाकारों पर बैन है, लेकिन दर्शकों को अभी भी इजाजत है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौरव गुप्ता ने पाकिस्तानी फैन से ली चुटकी
नई दिल्ली:

कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपने यूएस शो के दौरान एक पाकिस्तानी फैन से बातचीत करते हुए भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव पर चुटकी ली. पाकिस्तानी फैन के साथ गौरव की मजेदार बातचीत ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. गौरव ने रविवार (1 जून) को अपने यूएस-कनाडा कॉमेडी टूर के तहत परफॉर्म करते हुए ऑडियंस में बैठे एक शख्स से बातचीत की. जब उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान से हैं तो भीड़ में से कुछ लोगों ने 'सिंदूर' चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद कॉमेडियन ने सभी से बदतमीजी ना करने को कहा.

इसके बाद गौरव ने मजाक में पाकिस्तानी दर्शक से कहा, "भाई, शो में आने के लिए तुममें बहुत हिम्मत है. उसे लगा कि कलाकारों पर बैन है, लेकिन दर्शकों को अभी भी इजाजत है." गौरव ने कहा, "चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब."

इसके बाद कॉमेडियन ने पाकिस्तानी फैन से पूछा कि क्या वह उनके चुटकुले समझ गया है. इसके बाद उन्होंने कश्मीर का रेफरेंस देते हुए कहा, "तो तुम्हें समझ नहीं आता, नहीं मिलेगा तुम्हें? इतने सालों से कह रहे हैं नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम."

वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने कमेंट किया, "नहीं मिलेगा शानदार था." एक फैन ने लिखा, "सही था ये हनुमान चालीसा सुनाओ सबसे अच्छा था." एक फैन ने यह भी कमेंट किया कि "वह उसे रोस्ट करते समय झिझक रहा था. लेकिन फिर भी उसने इसे शालीनता से किया." एक यूजर ने लिखा, "बहुत निराश हूं. वह इस मौके का इस्तेमाल पॉजिटिव तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए कर सकता था. उसने जो किया वह बैक-हैंडेड कॉमेडी का इस्तेमाल करना था. निराश हूं." एक यूजर ने यह भी कमेंट किया, "आप जैसे कलाकार से बड़ी निराशा हुई."

गौरव ने 30 मई को अटलांटा में एक शो के साथ अपना यूएस-कनाडा दौरा शुरू किया. इसके बाद शिकागो में एक और शो हुआ. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloud Burst: जगह-जगह मलबा हटा कर ग्राउंड जीरो की ओर बढ़ रही NDRF की टीम | Top News