हार्दिक पांड्या की कैप्टंसी पर बोले गौरव कपूर
नई दिल्ली:
एनडीटीवी के कॉन्क्लेव 'NDTV Yuva' में पॉलिटिक्स, कल्चर, कॉमेडी, म्यूजिक और दूसरे अलग-अलग क्षेत्रों के महारथी शामिल हुए. बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत की बात करें तो मेहमानों की लिस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा, अलाया एफ, जसलीन रॉयल, स्टैंड अप कॉमेडियन गौरव कपूर, रानी कोहीनूर, म्यूजीशियन अक्षय और आई पी सिंह हैं. #UnlockTheFuture नाम से चले इस इवेंट में सभी मेहमानों ने अपने विचार रखे.
शो में जब एंकर ने एक सेगमेंट, जिसमें वाक्य को पूरा करते हुए बोलना था तो उनसे जब हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के बारे में सवाल पूछा गया तो गौरव कपूर ने कहा, मोये मोये.... मोये मोये हो गया उसका. पहली बार बहुत गंदा मोये मोये हुआ है उसके साथ.
NDTV युवा लाइव देखें यहां....
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इस बार Nitish Kumar को सत्ता वापस लाने में Women Voters का रहेगा मेन रोले?