राजामौली ने पत्नी के साथ डांस फ्लोर पर जमा दिया रंग, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

RRR और बाहुबली जैसी सक्सेसफुल फिल्में दे चुके राजामौली डांस के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजामौली और उनकी पत्नी रमा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली और उनकी पत्नी रमा अपने डांस के शौक के लिए मशहूर हैं और वे फैमिली प्रोग्राम में अपने डांस का टैलेंट दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. घर की शादी में परफॉर्म करते इस जोड़े का एक नया वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में राजामौली और रमा तेलुगु गाने "लंचकोस्तवा" पर जोश से नाचते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें असल में एक्टर रवि तेजा और असिन नजर आए थे. बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजामौली के भतीजे श्री सिम्हा की शादी से पहले की रस्मों का है. वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

बाहुबली के डायरेक्टर को उनके शानदार डांसिंग स्किल के लिए तारीफ मिली. एक एक्स यूजर ने कमेंट किया, "एसएस राजामौली ने साबित कर दिया कि वे एक बेहतरीन डांसर भी हैं" जबकि दूसरे ने कहा, "क्या एनर्जी है!" इस साल की शुरुआत में राजामौली और रमा ने एक फैमिली फंक्शन में "अंडमैना प्रेमा रानी" गाने पर भी डांस किया था. उस परफॉरमेंस का एक वीडियो उनके रिहर्सल फुटेज के साथ सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था जिसे फैन्स ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो एसएस राजामौली फिलहाल महेश बाबू के साथ अपनी आने वाली फिल्म SSMB 29 पर काम कर रहे हैं. जबकि अफवाहों की मानें तो टाइटल गरुड़ हो सकता है. मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफीशियल कन्फर्मेशन नहीं आई है.

Advertisement

इसके अलावा राजामौली के फैन्स ने हाल ही में नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री मॉडर्न मास्टर्स: एसएस राजामौली के जरिए उनकी जिंदगी और फिल्म मेकिंग की प्रोसेस के बारे में गहरी समझ हासिल की. इसका प्रीमियर 2 अगस्त को हुआ. डॉक्यूमेंट्री में उनकी विरासत, जेम्स कैमरून, जो रूसो, करण जौहर, प्रभास, राणा दग्गुबाती, जूनियर एनटीआर और राम चरण जैसे स्टार्स के इंटरव्यू के साथ बातचीत देखने को मिली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Mann Ki Baat: महाकुंभ से लेकर ISRO तक...PM मोदी ने मन की बात में क्या-क्या कहा?