प्रियंका चोपड़ा-महेश बाबू की SSMB 29 शूटिंग के लिए ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी पर पहुंचे राजामौली, लेकिन हो गए निराश!

डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एसएसएमबी 29 की शूटिंग से वक्त निकालकर ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी देवमाली से वीडियो शेयर किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसएस राजामौली ने ओडिशा के देवमाली से शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

डायरेक्टर एसएस राजामौली इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट एसएसएमबी 29 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनकी टीम ओड़िशा में शूट के लिए पहुंची, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. लेकिन एस एस राजामौली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ओड़िशा की सबसे ऊंची चोटी देवमाली पहुंचकर काफी निराश महसूस कर रहे हैं. 

एसएस राजामौली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ओडिशा की सबसे ऊंची चोटी देवमाली पर सोलो ट्रिप पर पहुंचते दिख रहे हैं. हालांकि जब वह चोटी पर पहुंचे तो वहां पानी की खाली बोतलें और कूड़ा नजर आया, जिसे देखकर डायरेक्टर काफी निराश नजर आए. 

उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ओडिशा की सबसे ऊंची और सबसे शानदार चोटी देवमाली तक एक अद्भुत सोलो ट्रेक का अनुभव किया. ऊपर से नज़ारा बिल्कुल मनमोहक था. हालांकि, कूड़े से पगडंडी को खराब होते देखना निराशाजनक था. ऐसे प्राचीन चमत्कार इससे बेहतर के हकदार हैं. थोड़ी सी नागरिक भावना बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है... हर विजिटर को इन जगहों की सफाई में मदद करने के लिए अपना कचरा वापस ले जाना चाहिए.

फिल्म की बात करें तो एसएसएमबी 29 में महेश बाबू लीड रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि लंबे समय बाद प्रियंका चोपड़ा इंडियन सिनेमा में इस फिल्म के साथ वापसी करती हुई नजर आएंगी. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म का म्यूजिक एमएम कीरावाणी ने कंपोज किया है. जबकि 1000 करोड़ का फिल्म का बजट बताया गया है. 


 

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case Update: Muskan और Sahil ने कबूलनामें में किए ये 5 बड़े खुलासे