क्रिकेटर रिंकू सिंह की फैमिली से मिले शाहरुख खान, सामने आई अनदेखी तस्वीरें तो फैंस बोले- आखिर यह पल आ ही गया

शाहरुख खान की क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी फैमिली के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस का प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के साथ दिखे रिंकू सिंह और उनकी फैमिली
नई दिल्ली:

शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स की इंडियन प्रीमियर लीग 2024 यानी आईपीएल में अच्छी ओपनिंग देखने को मिली. जहां चार रन से केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हराया. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को भी एसआरके की टीम ने शिकस्त दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें क्रिकेटर रिंकू सिंह और उनकी फैमिली किंग खान के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं फैंस का रिंकू सिंह की वायरल तस्वीरों पर रिएक्शन आ रहा है. 

पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट में फैमिली के साथ शाहरुख खान के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए रिंकू सिंह ने लिखा, वह जो मेरे दिल को भी खुश कर देते हैं. इस फोटो पर विक्रांत मेसी ने हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी शेयर की. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, रिंकू का छह रन लगने वाला मोमेंट. अन्य यूजर ने लिखा, आखिरकार यह पल आ ही गया. 

Advertisement

गौरतलब है कि यह तस्वीरें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हुए आईपीएल मैच की हैं, जिसमें शाहरुख खान पहुंचे थे. वहीं इस दौरान उनकी रिंकू सिंह और उनकी फैमिली से मुलाकात भी हुई. 

Advertisement

Aadujeevitham: आखिर क्यों सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को बनने में लगे 16 साल?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG