विराट कोहली को अनुष्का शर्मा से डेटिंग के दिनों से जानते हैं शाहरुख खान, 'चीकू' से शेयर कर चुके हैं पठान का ये सीक्रेट

शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के बारे में बात की और बताया कि वह RCB क्रिकेटर को कब से जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान ने विराट कोहली के बारे में कही ये बात
नई दिल्ली:

शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी के साथ डेब्यू किया था, जिसके बाद से ही दोनों इंडस्ट्री के पॉपलर दोस्तों में से एक रहे हैं. इसी बीच किंग खान का स्टार स्पोर्ट्स को दिया एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ करीबी रिश्ते के बारे में बात की है. इतना ही नहीं उन्होंने बताया की वह कपल को उनके डेटिंग के दिनों से जानते हैं और विराट कोहली को बॉलीवुड का दामाद बताया है. 

SRK ने विराट कोहली के बारे में इंटरव्यू में कहा, मैं उनके साथ बहुत वक्त बिताया है. मैं उनसे प्यार करता हूं. हम उन्हें हमारा दामाद कहते हैं और वह बॉलीवुड का दामाद है. मैं उन्हें बाकी प्लेयर्स के मुकाबले ज्यादा जानता हूं. मैं विराट और अनुश्का को काफी समय से जानता हूं और उनके साथ काफी समय बिताता हूं. मैं उन्हें उनके डेटिंग पीरियड से जानता हूं. जब मैं अनुष्का के साथ शूट कर रहा था. उन्होंने हमारे साथ काफी समय गुजारा है और हमारी दोस्ती गहरी हो गई. 

इसके अलावा शाहरुख खान ने ह्यूमर में विराट कोहली को पठान के टाइटल गाने का सिग्नेचर स्टेप सिखाने पर कहा, मैंने उन्हें पठान मूवी के टाइटल सॉन्ग पर डांस स्टेप्स बताए. मैने इंडिया के मैच में उन्हें देखा तब वह रविंद्र जड़ेजा के साथ डांस करने की कोशिश कर रहे थे. वह बहुत बुरी तरह से कर रहे थे. तो मैने उनसे कहा कि मैं सिखाता हूं और अगले वर्ल्डकप और अन्य चैंपियनशिप में जब डांस करो तो तुम मुझे कॉल करना और पूछना कि कैसे स्टेप्स करने है. 

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा, जो आज 36वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2012 में जब तक है जान, 2016 में ऐ दिल है मुश्किल, 2017 में जब हैरी मेट सेजल और 2018 में जीरो फिल्म में नजर आए थे. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Sanjay Raut ने Exit Poll पर उठाए सवाल, सरकार बनाने का किया दावा