शाहरुख खान ने सिखाया Ed Sheeran को अपना आइकॉनिक पोज, एंडिग पर टिकी फैंस की नजरें

शाहरुख खान और सिंगर एड शीरन का मिलना किसी सपने से कम नहीं है और हाल ही में ये सपना सच हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान ने एड शीरन के साथ किया आइकॉनिक रोमांटिक पोज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान को दुनिया का रोमांस किंग कहा जाता है. जबकि पॉपुलर इंगलिश सिंगर और सॉन्ग राइटर ए़ड शीरन को रोमांटिक सिंगर, जिनके एक से बढ़कर एक गाने फेमस हैं. वहीं इन दो रोमांस किंग का साथ में आना देखने लायक होगा. इसकी गारंटी फैंस ने ले ली है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस मिलन की झलक लोगों को दिखाई है. वीडियो में एसआरके को आइकॉनिक रोमांटिक पोज करते हुए देखा जा सकता है, जिसे देखकर फैंस कह रहे हैं नई मूवी में शाहरुख खान हीरो और गाना एड शीरन का. मजा आ जाएगा. 

दरअसल, एड शीरन इन दिनों मुंबई में हैं. जहां उनकी मुलाकात आयुष्मान खुराना और अरमान मलिक से पहले ही हो चुकी है. वहीं बीती रात वह फराह खान और शाहरुख खान से मिलते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई फोटो में फराह खान, एड शीरन के साथ शाहरुख खान को पोज देते हुए देखा जा सकता है. 

दूसरी एक वीडियो है, जिसमें एसआरके अपना आइकॉनिक पोज करते हुए दिख रहे हैं, जिसमें एड शीरन उनका साथ देखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख फैंस कह रहे हैं क्या क्रॉसओवर है. दूसरे यूजर ने लिखा, वाह क्या देख लिया. इस गाने ने मेरी बचपन की यादें ताजा कर दी. 

गौरतलब है कि Ed Sheeran एक सिंगर हैं, जिन्होंने परफेक्ट, शेप ऑफ यू, फोटोग्राफ,  मैरी क्रिसमस, थिंकिंग आउट लाउड जैसे गाने दिए हैं, जिन्हें लोग अक्सर सुनते हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब