श्री देवी की लाडली बेटी खुशी कपूर के स्टाइलिश लुक ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बहुत ही कम समय में बड़े पर्दे पर अपना नाम बना लिया है, लेकिन आज हम जाह्नवी कपूर की नहीं बल्कि श्रीदेवी की छोटी और लाडली बेटी खुशी कपूर की बात कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
खुशी कपूर का लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बहुत ही कम समय में बड़े पर्दे पर अपना नाम बना लिया है, लेकिन आज हम जाह्नवी कपूर की नहीं बल्कि श्रीदेवी की छोटी और लाडली बेटी खुशी कपूर की बात कर रहे हैं. खुशी भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और स्टाइल के चर्चे अभी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में गूंजने लगे हैं. खूबसूरती हो या ग्लैमर खुशी किसी भी मामले में अपनी बहन जान्हवी दे कम नहीं है. खुशी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी दिलकश तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. इन तस्वीरों में कभी खुशी का बेहद बोल्ड अंदाज देखने को मिलता है तो कभी उनकी क्यूटनेस लोगों का दिल जीत लेती है. हाल ही में खुशी ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो बेहद क्यूट और चर्मिंग लग रही हैं.

पिंक रिक्शा के बगल में खड़ी हैं एडोरेबल खुशी 

खुशी कपूर एक ऐसी स्टार किड हैं जो पर्दे के पीछे रहकर भी अपने फैशन सेंस के चलते तारीफें बटोर रही हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर खुशी कपूर के बोल्ड और हॉट अवतार देखने को मिलते हैं, लेकिन इस बार खुशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद क्यूट और एडोरेबल तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में खुशी क्रीम कलर की शॉट्स और जैकेट पहने हुए नजर आ रही हैं. आंखों में ड्रेस की मैचिंग का चश्मा और चेहरे पर खूबसूरत सी स्माइल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं. इस तस्वीर में ख़ुशी के पीछे पिंक कलर का एक ऑटो रिक्शा खड़ा हुआ नजर आ रहा है. इस रिक्शा के बगल में खड़े होकर खुशी बहुत क्यूट सा पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा खुशी ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें बेहद प्यारा नजारा नजर आ रहा है. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये सनसेट के वक्त ली गयी है. इस फोटो में ढेर सारी कोकोनट ट्रीज़ और पीछे पानी दिखाई दे रहा है. पेड़ और पानी पर पड़ रही सूरज की रोशनी उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर खुशी के फैंस की है भरमार

खुशी कपूर भले ही अभी बड़े पर्दे से दूर है, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर खुशी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खुशी अपने ग्लैमरस अंदाज और बोल्ड अवतार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. यही वजह है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो जाती हैं. खुशी की शेयर की गईं तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 60 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इन फोटोज़ को साझा करते हुए खुशी ने कैप्शन में लिखा, My Happy place'. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: Lok Sabha 57% तो Rajya Sabha 43% चली, सत्र में आधा काम, बाकी हंगामा
Topics mentioned in this article