‘मॉम' में श्रीदेवी की बेटी आर्या सबरवाल का बदल गया है लुक, लेटेस्ट फोटो में दिखती है बेहद ग्लैमरस

श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मॉम' में उनकी सौतेली बेटी आर्या का असल नाम सजल अली है और वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. वह पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में लोकप्रिय नाम है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फिल्म मॉम में श्रीदेवी के साथ सजल अली
नई दिल्ली:

श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मॉम' में उनकी सौतेली बेटी आर्या सबरवाल तो आपको याद ही होगी. इस फिल्म में आर्या की स्माइल और क्यूटनेस को काफी पसंद किया गया था. आर्या का असल नाम सजल अली है और वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं. वह पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में लोकप्रिय नाम है. सजल अब बड़ी हो गई हैं और पहले से काफी स्टाइलिश दिखती हैं. सजल ने साल 2016 में जिंदगी कितनी हसीन है से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सजल ने 2020 में अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. भारत से भी उनके फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दी.

सजल अली ने अपने बॉयफ्रेंड अहद रजा मीर से आबुधाबी में शादी की. सजल और अहद दोनों ही पाकिस्तान के बड़े फिल्म स्टार हैं. 'मॉम' फिल्म में सजल की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इस फिल्म में श्रीदेवी और सजल के अलावा अदनान सिद्दीकी, अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. इस फिल्म को रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया था.

हाल ही में सजल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जी5 पर नई सीरीज धूप की दीवार को लेकर चर्चा में थीं. इस शो में सजल अली और अहद रजा मीर लीड रोल में थे. यह पाकिस्तानीक्रॉस बॉर्डर लव स्टोरी है. धूप की दीवार की कहानी प्यार, परिवार और समझौतों पर आधारित है. इस सीमा पार की प्रेम कहानी में अहद रजा मीर ने एक भारतीय विशाल और  सजल पाकिस्तानी लड़की सारा के रोल में नजर आईं. दोनों युद्ध में अपने पिता को खो देते हैं और किस्मत उन्हें करीब लाती है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: तारिक,आमिर और उमर का क्या है Lal Qila ब्लास्ट से कनेक्शन? | Delhi Car Blast