तस्वीर में दिख रही ये दोनों ही एक्ट्रेस आज इस दुनिया में नहीं हैं, एक कहलाती थी फीमेल सुपरस्टार एक ने संभाली थी मुख्यमंत्री की कुर्सी

थ्रोबैक तस्वीर में नजर आ रही ये दोनों ही एक्ट्रेसेज आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन इन्होंने अपने करियर में क्या कुछ हासिल नहीं किया. जयललिता को तो आप पहचान चुके होंगे लेकिन उनके गोद में बैठी हुई बच्ची को क्या आप पहचान पाए?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी और जयललिता
नई दिल्ली:

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता ना सिर्फ एक जबरदस्त नेता थीं  बल्कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी थीं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया. आज हम आपको जयललिता के फिल्मी करियर के दौर की एक ऐसी तस्वीर दिखाते हैं जिसमें वो देवी का किरदार निभाती नजर आ रही हैं और उनकी गोद में एक बच्ची बैठी हुई है. अब आपको हमें बताना पड़ेगा कि जयललिता की गोद में बैठी हुई ये बच्ची कौन है. चलिए एक हिंट हम आपको दे देते हैं कि इस बच्ची की आज दो बेटियां हैं और दोनों ही एक्ट्रेस बन चुकी हैं. वहीं ये बच्ची बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार के नाम से भी जानी जाती थी.

जयललिता की गोद में बैठी हुई बच्ची कौन ? 

इस पुरानी तस्वीर को जरा गौर से देखें तस्वीर में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता देवी के किरदार में नजर आ रही हैं और उनकी गोद में एक बच्ची बैठी हुई है. हमने आपको कुछ हिंट भी दीं कि ये कौन हो सकती है तो क्या आप पहचान पाए ? चलिए आपको बता देते हैं कि ये हम सबकी फेवरेट एक्ट्रेस रही चांदनी उर्फ श्रीदेवी हैं. यह तस्वीर जयललिता की फिल्म आथी पराशक्ति की है. इसमें जयललिता ने देवी शक्ति की भूमिका निभाई थी. उनके साथ जेमिनी गणेशन ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी और इस फिल्म में श्रीदेवी ने भगवान मुरुगन का रोल प्ले किया था.

ऐसा रहा श्रीदेवी का फिल्मी करियर 

13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी ने 2018 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन अपने फिल्मी करियर में उन्होंने सैकड़ों ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. उन्होंने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सबसे पहले 1969 में thunaivan फिल्म में काम किया जो कि एक तमिल फिल्म थी. इसके बाद 1975 में वो बॉलीवुड फिल्म जूली में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई. लीड रोल में श्रीदेवी सबसे पहले 1978 में 'सोलवां सावन' फिल्म में नजर आई थी. इसके अलावा श्रीदेवी मलयालम, कन्नड़, तेलुगू जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी जो 2017 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला