सदमा के लिए श्रीदेवी नहीं थी डायरेक्टर की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस की एक नो ने लेडी सुपरस्टार को दी करियर की बेस्ट फिल्म

सदमा श्रीदेवी और कमल हासन की कल्ट फिल्म है जो हिंदी सिनेमा में खास स्थान रखती है. लेकिन जानते हैं, सदमा के लिए श्रीदेवी पहली पसंद नहीं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सदमा के लिए पहली पसंद नहीं थीं श्रीदेवी
नई दिल्ली:

Sridevi Was Not First Choice for Sadma: श्रीदेवी को सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार भी कहा जाता है. वह कुछ इस तरह एक्टिंग करती थीं, किरदार में जान आ जाती थी. उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में सदमा का नाम लिया जाता है. 121 मिनट की इस फिल्म में श्रीदेवी ने कुछ इस तरह का किरदार निभाया था कि भारतीय सिनेमा में यादगार है. ये फिल्म सदमा है, जिसे बालू महेंद्र ने डायरेक्ट किया था. सदमा फिल्म बालू महेंद्र की ही 1982 की तमिल फिल्म मुंद्रम पिरई का रीमेक थी, और इस फिल्म में भी श्रीदेवी और कमल हासन लीड रोल में थे. आपको पता है कि सदमा फिल्म पहले श्रीदेवी को ऑफर नहीं हुई थी.

सदमा फिल्म पहले डिंपल कपाड़िया ने 1983 की फिल्म ‘सदमा' को छोड़ दिया था, क्योंकि उनकी डेट्स 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘सागर' से टकरा रही थीं. ‘सदमा' एक भावनात्मक ड्रामा फिल्म थी, जिसमें कमल हासन और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थे, जबकि ‘सागर' एक रोमांटिक त्रिकोण कहानी थी, जिसमें डिंपल के साथ ऋषि कपूर और कमल हासन नजर आए. दोनों फिल्में अपने समय की चर्चित रहीं, लेकिन डिंपल ने सदमा को छोड़ सागर को चुना था.

रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘सागर' ने डिंपल कपाड़िया के करियर को नई ऊंचाई दी. डिंपल का ‘सदमा' छोड़ना उस समय बड़ा फैसला था, क्योंकि ‘सदमा' भी एक संवेदनशील और शानदार फिल्म थी, जिसे आज भी क्लासिक माना जाता है. हालांकि, ‘सागर' में उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा.

Featured Video Of The Day
Ayodhya Deepotsav 2025 पर CM Yogi और Akhilesh Yadav में छिड़ी बहस
Topics mentioned in this article