90's में कुछ ऐसी दिखती थीं ऐश्वर्या, उर्मिला, रानी, शिल्पा, श्रीदेवी... इंटरनेट यूजर्स बोले नेचुरल ब्यूटी

नब्बे के दौर में बॉलीवुड की कई हीरोइनों ने एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती का भी लोहा मनवाया. इन्हें एक फ्रेम में देखना काफी अच्छा लग रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
90 के दशक में एक्ट्रेसेज के खूबसूरत लुक
नई दिल्ली:

यूं तो बॉलीवुड में हमेशा ही एक से बढ़कर एक खूबसूरत एक्ट्रेस आती रही हैं लेकिन नब्बे का दौर बॉलीवुड के लिए हमेशा खास रहा है. ये वो दौर था जब सिल्वर स्क्रीन पर माधुरी, श्रीदेवी और ऐश्वर्या राय जैसी बेहद खूबसूरत और जहीन एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. हालांकि अब काफी समय बीत चुका है लेकिन उस दौर में फिल्म के दीवानों के दिल और कमरों में इन खूबसूरत हीरोइनों के पोस्टर चिपका करते थे. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप नब्बे के दौर ही सुंदर एक्ट्रेस को देख सकते हैं. इस वीडियो को देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि उस वक्त ये एक्ट्रेस कितनी प्यापी दिखती थीं.

श्रीदेवी,माधुरी और जूही चावला टाइमलेस ब्यूटी

इंस्टाग्राम पर पुराना टाइम याद करो नाम के अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में आप उस दौर की सभी फेमस एक्ट्रेस की झलक देख सकते हैं. आज भले ही ये हीरोइनें परदे पर कम दिखाई देती हैं लेकिन उस वक्त उनका जलवा ही कुछ और था. वीडियो में सबसे पहले आपको हर दिल अजीज श्रीदेवी की झलक दिखेगी. साड़ी पहने श्रीदेवी गजब की दिख रही हैं. इसके बाद बिना मेकअप दिल खोलकर हंसती माधुरी दीक्षित की झलक दिखेगी. इस वीडियो में आपको उर्मिला मातोंडकर और जूही चावला की मासूमियत और चेहरे की फ्रेशनेस देखकर उन पर प्यार आ जाएगा. इस वीडियो में आप दिव्या भारती को भी देख सकते हैं जो काफी सुंदर और मासूम लग रही हैं.

Advertisement

रेखा ने दी नब्बे के दौर की हीरोइनों को टक्कर
वीडियो में ऐश्वर्या राय, करिश्मा कपूर, तब्बू, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, काजोल, रानी मुखर्जी, मनीषा कोइराला, प्रीति जिंटा, अनु अग्रवाल, सोनाली बेंद्रे, ममता कुलकर्णी, महिमा चौधरी, पूजा भट्ट को भी देखा जा सकता है. वीडियो के बीच में आपको सदाबहार रेखा भी नजर आएंगी. लोग हैरान हो रहे हैं कि सत्तर के दशक में रेखा ने अपना करियर शुरू किया था और उनका करियर काफी लंबे समय तक चला. खूबसूरती और फिटनेस के मामले में रेखा नब्बे के दौर की हीरोइनों को भी टक्कर देती नजर आती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: भरोसे का 'आकाश' जमीन से आकाश में मार | Akash Prime | NDTV Explainer