श्रीदेवी ने 45 साल पहले इस एक्टर के साथ किया था रोमांस, अब उसके बेटे के साथ बनी जाह्नवी कपूर की जोड़ी

देवरा पार्ट-1 में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री गजब ढा रही है. ये केमिस्ट्री दर्शकों को थोड़ा पास्ट में भी लेकर जा रही है क्योंकि इसका कनेक्शन 45 साल पहले से है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जाह्नवी कपूर ने दिलाई श्रीदेवी की याद
Social Media
नई दिल्ली:

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 खूब सुर्खियां बटोर रही है. इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं. हर गाने में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर गजब ढा रहे हैं. दोनों की ये सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैन्स को जाह्नवी कपूर की मम्मी श्रीदेवी और जूनियर एनटीआर के पापा एनटी रामाराव की याद आ रही है. जिस तरह देवरा पार्ट वन में ये दोनों दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. करीब 45 साल पहले इनके मम्मी पापा भी उसी तरह पर्दे पर कैमिस्ट्री दिखा चुके हैं.

इस फिल्म में दिखे थे साथ

फिल्म फेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पहले श्रीदेवी और एनटी रामाराव एक साथ दिखते हैं और फिर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर एक साथ नजर आते हैं. इस पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक श्रीदेवी और एनटी रामाराव ने करीब 45 साल पहले एक फिल्म में साथ काम किया था. इस फिल्म का नाम था अकू चाटू पिंधे. 1979 में आई इस फिल्म में श्रीदेवी और एनटी रामाराव के बीच भी सॉन्ग फिल्माए गए थे. ये भी हैरानी की बात है कि उस दौर में उनकी कैमिस्ट्री भी उतनी ही जबरदस्त थी जितनी अब जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की नजर आ रही है.

श्रीदेवी की झलक

देवरा पार्ट वन की शूटिंग के दौरान कई बार जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक नजर आती है. खुद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में कहा कि कुछ सीन्स में जाह्नवी कपूर को देखकर ऐसा लगा कि सामने श्रीदेवी बैठी हुई हैं. डांस और एक्टिंग दोनों में जाह्नवी कपूर में श्रीदेवी की झलक नजर आती है. जूनियर एनटीआर ने ये भी कहा कि कैमरा भले ही उन एंगल्स को न पकड़ सके. लेकिन जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी का रिजेंब्लेंस गजब का है.

Featured Video Of The Day
Bihar Encounter: Samrat Choudhary के गृह मंत्री बनते ही Action में Bihar Police, कर दिया एनकाउंटर
Topics mentioned in this article