लाडला के इस सीन में दिव्या भारती या श्रीदेवी कौन है आपको पसंद, एक्ट्रेस की मौत के बाद फिल्म को दोबारा किया गया था शूट, वीडियो वायरल

दिव्या भारती फिल्म लाडला की 50 फीसदी शूटिंग कर चुकी थी, लेकिन उनकी मौत के बाद श्रीदेवी को सभी सीन दोबारा करने पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाडला के इस सीन में दिव्या भारती या श्रीदेवी कौन है आपको पसंद
नई दिल्ली::

दिव्या भारती 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं और इस दशक में उनका सिक्का चलता था. इस दौर की हर दूसरी फिल्म में दिव्या भारती बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आती थीं, लेकिन उनकी रहस्मयी मौत से उन एक्ट्रेस को फायदा हो गया, जिनको दिव्या के चलते काम नहीं मिल रहा था. अपनी मौत से पहले दिव्या ने कई फिल्मों को साइन किया हुआ था और कईयों की शूटिंग भी चल रही थी, लेकिन उनका निधन होते ही एक्ट्रेस के प्रोजेक्ट अलग-अलग एक्ट्रेस में बंट गए. इसमें से एक फिल्म थी लाडला, जिसकी दिव्या ने 50 फीसदी शूटिंग कर ली थी. दिव्या की मौत के बाद यह फिल्म श्रीदेवी की झोली में चली गई.

दिव्या भारती की फिल्म लाडला की शूटिंग

दिव्या भारती का निधन 5 अप्रैल 1993 में हुआ था. इससे पहले वह फिल्म लाडला की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म लाडला दिव्या की मौत के 11 महीने बाद 17 मार्च 1994 को रिलीज हुई थी. राज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म में अनिल कपूर मुख्य भूमिका में थे. हम आपको दिखाने जा रहे हैं फिल्म लाडला में दिव्या भारती की शूटिंग का वीडियो, जिसमें आप देखेंगे कि एक्ट्रेस एक सीन में हादसा होने के बाद कैसे फैक्ट्री वर्कर अनिल कपूर को लताड़ लगा रही हैं. वीडियो में यही डायलॉग और सीन श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. दोनों ही सीन को देखने के बाद कहा जा सकता है एक्टिंग में किसी ने भी कमी नहीं छोड़ी थी.
 

दिव्या भारती के बारे में

शोला और शबनम एक्ट्रेस ने तमिल सिनेमा फिल्म निल्ली पन्ने (1990) से अपना डेब्यू किया था. इसके बाद तेलुगू सिनेमा में गईं और फिर साल 1992 में फिल्म विश्वात्मा से बॉलीवुड डेब्यू किया. उनकी हिट फिल्मों में शोला और शबनम, दीवाना, बलवान और रंग शामिल हैं. दिव्या की मौत के बाद धनवान (1993) में करिश्मा कपूर, मोहरा (1994) में रवीना टंडन, विजयपथ (1994) में तब्बू,  आंदोलन (1995) ममता कुलकर्णी, कर्तव्य में जूही चावला, कन्यादान में मनीषा कोइराला, हलचल में काजोल और अंगरक्षक में पूजा भट्ट को लिया गया था. अगर दिव्या की मौत नहीं होती तो इन सभी फिल्मों में वह होतीं.



 

Featured Video Of The Day
सिलाई से मानसिक शांति और हीलिंग | Kushalta Ke Kadam | USHA
Topics mentioned in this article