बॉलीवुड की वो सुपरस्टार, जो 40 साल बड़े उस एक्टर की बनीं हीरोइन, जिसकी पोती का निभाया था बचपन में किरदार

बॉलीवुड का 'चांदनी' श्रीदेवी इस साउथ सुपरस्टार की पोती और हीरोइन का रोल कर चुकी हैं. वहीं, आज के दौर में इस सुपरस्टार के पोते ने श्रीदेवी के बेटी संग इस फिल्म में रोमांस किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sridevi childhood photo एक ही हीरो की पोती बनी फिर स्क्रीन पर रोमांस करती दिखीं ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

इंडियन सिनेमा में कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने डबल और ट्रिपल रोल किए हैं. कई एक्टर्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने बाप-बेटे का रोल खुद ही प्ले किया है. इसके अलावा फिल्मों में यह भी देखने को मिला है कि जो एक्ट्रेस किसी एक्टर की महबूबा बनी है तो कभी वह उसकी मां का रोल भी प्ले कर चुकी है. अब हम आपको बताने जा रहे हैं इंडियन सिनेमा के उन दो दिवंगत सुपरस्टार के बारे में, जो एक फिल्म में पोती-दादा तो दूसरी फिल्म में लवर्स का किरदार प्ले कर चुके हैं.  यह दोनों सुपरस्टार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के नगीने हैं, जो आज हमारे बीच नहीं हैं.

सुपरस्टार की शॉकिंग गैप जोड़ी

दरअसल, बात कर रहे हैं दिवंगत टॉलीवुड स्टार एनटी रामा राव और बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी की. साल 1972 में आई तेलुगू फिल्म बदी पंथुलु में 9 वर्षीय श्रीदेवी ने एनटी रामा राव की पौती का रोल प्ले किया था. वहीं, फिल्म एनटी रामा राव 56 साल के दादा के रोल में थे. आपको बता दें, दोनों की उम्र में रियल लाइफ में 40 साल का फासला था. इसके बाद साल 1996 में एनटी रामा राव का 72 साल और श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में 2018 में निधन हो गया था. 

जब 'पोती' बनी 'दादा' की हीरोइन

इसके अलावा एनटी रामा राव और श्रीदेवी ने साथ में 12 फिल्में की हैं, जिसमें श्रीदेवी ने एनटी रामा राव की हीरोइन का भी रोल प्ले किया था. वहीं, फिल्म बदी पंथुलु की रिलीज के 7 साल बाद फिल्म वेतागडू (1979) में श्रीदेवी ने एनटी रामा राव की हीरोइन का रोल प्ले किया था. यह एक्शन तेलुगू फिल्म थी, जिसे के राघवेंद्र राव ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आए थे.  

बता दें, 2024 में एनटी रामा राव के पोते जूनियर एनटीआर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने पहली बार फिल्म देवरा पार्ट 1 में साथ में काम किया था. देवरा पार्ट 1 जाह्नवी कपूर की टॉलीवुड डेब्यू फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh News | Andhra College Suicide Case: Tension Erupts, Police Action Under Scrutiny
Topics mentioned in this article