अनिल कपूर से पहले इस सुपरस्टार संग हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी, 16 फिल्मों में 13 रहीं हिट, एक साल में दी थीं चार हिट 

हवा हवाई के नाम से मशहूर श्रीदेवी की अनिल कपूर के साथ जोड़ी से पहले सुपरस्टार जीतेंद्र के साथ मशहूर थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस सुपरस्टार संग हिट थी श्रीदेवी की जोड़ी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की आज 60वीं बर्थ एनिवर्सरी है, जिस पर फैंस उन्हें याद कर रहे हैं. दिवंगत एक्ट्रेस को बॉलीवुड में हवा हवाई के नाम से जाना जाता है. वहीं उनकी जोड़ी को अनिल कपूर के साथ काफी पसंद किया गया. दरअसल, 90 के दशक में इस जोड़ी को हिट मशीन का नाम दिया गया. लेकिन अनिल कपूर के अलावा एक और सुपरस्टार हैं, जिनकी जोड़ी को फैंस ही नहीं दर्शकों ने भी पर्दे पर पसंद किया और वह थे जीतेंद्र. 

जीतेंद्र-श्रीदेवी की जोड़ी ने 1983-88 के बीच 16 फिल्में साथ में कीं, जिनमें से 13 हिट और 3 फ्लॉप रहीं. इन 13 हिट फिल्मों में 1983 में आई हिम्मतवाला, जानी दोस्त, जस्टिस चौधरी, मवाली, 1984 अक्लमंद और तोहफा, 1985 में बलिदान, 1986 में सुहागन, घर संसार, धर्म अधिकारी, 1987 में औलाद, 1988 सोने पे सुहागा. जबकि इस जोड़ी की 3 फ्लॉप फिल्में 1985 में सरफरोश, 1986 में आग और शोला और 1987 में हिम्मत और मेहनत थीं.

Featured Video Of The Day
PM Modi Uttarakhand Visit: मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया है... उत्तराखंड के हर्षिल में बोले पीएम मोदी
Topics mentioned in this article