28 साल पहले किया था श्रीदेवी के बेटे का रोल, अब इतना बड़ा हो चुका है ये बच्चा, देखकर पहचान नहीं पाएंगे आप

1997 में आई अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म जुदाई तो आपको याद ही होगी. इसमें अनिल कपूर और श्रीदेवी के बच्चे का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट अब कितने बड़े हो गए और कैसे देखने लगे हैं आइए आपको दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी का ये बेटा अब हो चुका है बड़ा
Social Media
नई दिल्ली:

अनिल कपूर, श्रीदेवी और उर्मिला मातोंडकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुदाई ने साल 1997 में कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे का किरदार जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया क्या आपको वो याद है? यकीनन याद आ ही गया होगा. आपको बता दें कि इतने सालों में वो बच्चा बड़ा और हैंडसम हो गया है. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अनिल और श्रीदेवी के ऑन स्क्रीन बेटे की लेटेस्ट तस्वीर, जिसमें उनके लुक्स को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो लुक्स में अपने रील लाइफ पापा अनिल कपूर को भी टक्कर दे रहे हैं.

फिल्मों में बन गया हीरो

बता दें कि फिल्म जुदाई में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे का किरदार उस दौर के फेमस चाइल्ड एक्टर ओमकार कपूर ने निभाया था. ओमकार कपूर अब 37 साल के हो चुके हैं और काफी हैंडसम हंक और स्टाइलिश दिखते हैं.

मासूम से लेकर प्यार का पंचनामा तक

31 अक्टूबर 1986 को मुंबई ने जन्मे ओमकार कपूर ने 1996 में आई फिल्म मासूम से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. इसके बाद वो चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में जुदाई, सलमान खान के साथ जुड़वा, गोविंदा की फिल्म हीरो नं.1 और आमिर खान के साथ मेला जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. बचपन में उनका गाना छोटा बच्चा जान के हमसे ना टकराना रे बहुत फेमस गाना हुआ था और बड़े होने के बाद भी ओमकार कपूर ने कई बेहतरीन फिल्में की, जिसमें प्यार का पंचनामा, झूठा कहीं का और फोरबिडेन लव जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार NDA में सीट बंटवारे का ऐलान, किस पार्टी को कितनी सीटें मिली? | Syed Suhail