बॉलीवुड में आज कई बेहतरीन हीरोइन हैं, लेकिन जब भी डांस, एक्सप्रेशन और एक्टिंग स्किल की बात की जाती है, तो श्रीदेवी का पलड़ा हमेशा भारी नजर आता है. भले ही आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमारे दिलों में जिंदा है. उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. ऐसे में हम आपको सोशल मीडिया के एक वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक बच्ची श्रीदेवी के गाने पर बेहतरीन डांस कर रही हैं. लोग उसे 'छोटी श्रीदेवी' बोल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची ने गोल्डन साड़ी पहनी हुई है, बालों में गजरा लगाया हुआ है और श्रीदेवी के स्टाइल में उन्हीं के गाने पर नाच रही है. बता दें, जहां बच्ची का गेटअप और डांस बिल्कुल श्रीदेवी का लग रहा है, वहीं बच्ची ने एक्सप्रेशन भी श्रीदेवी के कॉपी किए हैं. देखने से लग रहा है, जैसे बचपन वाली श्रीदेवी नाच रही है.
फिल्म 'जुदाई' के गाने पर बच्ची ने किया डांस
बच्ची श्रीदेवी के जिस गाने पर नाच रही है, वह फिल्म जुदाई का है, जो साल 1997 में आई थी. इस श्रीदेवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोंडकर है. फिल्म में "शादी करके फंस गया" गाना है, जिसके कुछ लिरिक्स पर बच्ची ने डांस किया है. फिल्म में श्रीदेवी ने भी इन्हीं लिरिक्स पर डांस किया था. उनका ये डांस आइकोनिक बन गया.
तेजी से वीडियो हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर बच्ची का श्रीदेवी स्टाइल का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक ये वीडियो 153,639 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लग रहा है, जैसे बचपन की श्रीदेवी नाच रही है', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बच्ची के हुनर की तारीफ करनी होगी, श्रीदेवी के डांस स्टेप की कॉपी अच्छे से की है', एक और यूजर ने लिखा, ' बच्ची काफी टैलेंटेड है'. सोशल मीडिया पर ये वीडियो bhumikatiwari.official के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें भूमिका तिवारी नाम की बच्ची की डांस की वीडियो है.