इस छोटी बच्ची को देख कहेंगे लौट आई श्रीदेवी, वही चेहरा, वही एक्सप्रेशन, स्माइल देखकर याद आई मिस हवा हवाई

ये बच्ची अपने हावभाव और एक्सप्रेशन से श्रीदेवी की यादें ताजा करती है. उसे देखेंगे तो आप भी एक बार को अपनी ही नजरों पर यकीन नहीं कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
sridevi look alike श्रीदेवी की कॉपी है ये बच्ची
Social Media
नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम जब भी जुबां पर आता है. उनकी बड़ी बड़ी बोलती आंखें जहन में आ जाती हैं. स्माइल ऐसी थी जो हर फिक्र को दूर और दिल तरोताजा हो जाए. डांस की बात आती तो इनसे बेहतर भला कौन. श्रीदेवी जैसा शायद ही कोई दूसरा हो सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक बच्ची ऐसी है जो अपने कुछ एक्सप्रेशन से श्रीदेवी की यादें ताजा करती है. इसे देखेंगे तो आप भी एक बार को अपनी ही नजरों पर यकीन नहीं कर पाएंगे. बच्ची उम्र में कम ही सही लेकिन लगता है जैसे श्रीदेवी खुद छोटा रूप लेकर लौट आई हैं.

श्रीदेवी जैसा अंदाज और वही डांस

आप श्रीदेवी के किसी भी हिट गाने को याद कर लीजिए. चाहें तो किसी भी गाने के श्रीदेवी की हुक स्टेप को याद करिए. फिर श्रीदेवी के उसी गाने पर इस बच्ची का डांस देखिए. आप भी ये यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये बच्ची श्रीदेवी की हूबहू कॉपी है. इस बच्ची का नाम भूमिका तिवारी है. इसका इंस्टाग्राम अकाउंट भूमिका आओ डांस करें के नाम से है. बच्ची की उम्र कम है इसलिए अकाउंट में मेंशन भी किया गया है कि ये अकाउंट उसकी मम्मी संभालती हैं. इस अकाउंट पर बच्ची के बहुत से डांस वीडियो अपलोड किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर श्रीदेवी के ही गाने हैं. श्रीदेवी की तरह तैयार होकर, उसी लचक, उसी चुलबुले अंदाज और उसी ग्रेस के साथ ये बच्ची श्रीदेवी की कॉपी करती है. बड़ी बड़ी आंखों से उसी तरह एक्सप्रेशन देती है और स्माइल भी वैसी ही है जो श्रीदेवी की याद दिलाती है.

फेवरेट एक्ट्रेस की वापसी

इस बच्ची के डांस को देखकर बहुत से यूजर ये सवाल कर रहे हैं कि क्या श्रीदेवी वापस लौट आई हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है. कुछ यूजर्स को इतनी कम एज में बच्ची का ये टैलेंट देखकर भी हैरानी होती है. बहुत सारे श्रीदेवी फैन्स ने बच्ची को ब्लेसिंग्स भी दी हैं और दिल का इमोजी शेयर कर प्यार भी दिया है.

Featured Video Of The Day
The Ba***ds of Bollywood: फिर सुर्खियों में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड Film, Shashi Tharoor ने क्या कहा? |