श्रीदेवी की 'बड़ी बहन' जूली 49 साल में बदल गया पूरा लुक, आप भी कहेंगे समय बदला है खूबसूरती नहीं

49 साल पहले एक फिल्म आई थी. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्म बन गई. इस फिल्म में श्रीदेवी ने इस एक्ट्रेस की छोटी बहन का किरदार निभाया था. जानते हैं इस एक्ट्रेस का नाम...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बड़ी बहन का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में साउथ की कई शानदार एक्ट्रेस अपना करियर बना चुकी हैं. साउथ की ये हीरोइनें बॉलीवुड में आईं और आते ही कामयाबी का परचम लहरा दिया. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिसने बॉलीवुड में कई फिल्में की. लेकिन एक फिल्म के लिए उन्हें आज भी 49 साल बाद याद किया जाता है. बात हो रही है साउथ की शानदार एक्ट्रेस लक्ष्मी की. वही लक्ष्मी जिन्होंने 1975 में सुपरहिट फिल्म जूली में जूली बनकर लोगों का मन मोह लिया था. लक्ष्मी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला था. कुछ फिल्में करने के बाद वो बॉलीवुड छोड़कर वापस टॉलीवुड में एक्टिव हो गईं. कई साल बाद लक्ष्मी हलचल फिल्म में करीना कपूर की दादी बनकर फिर लोगों के दिलों पर राज करने आईं.


लक्ष्मी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत जूली से की. ये फिल्म उनकी मलयालम फिल्म चट्टकारी की रीमेक थी. फिल्म खूब चली और जूली लोगों के मन में घर कर गईं. इसके बाद उन्होंने हिंदी में एक और फिल्म की जिसका नाम था जीवन मुक्त. उसके बाद कुछ और फिल्में की, लेकिन वो नहीं चलीं. इसके बाद लक्ष्मी फिर साउथ इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गईं.

लक्ष्मी ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने साउथ की सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया है और सभी भाषाओं की फिल्मों के लिए पुरस्कार जीते हैं. 1970 और 80 के दशक में एक्टर अनंत नाग के साथ साउथ में उनकी जोड़ी काफी मशहूर हुई थी. 1998 में ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म जीन्स में भी लक्ष्मी दिखी थीं. इस फिल्म में वो ऐश की दादी बनी थीं. इसके बाद 2004 में आई फिल्म हलचल में भी वो करीना कपूर की दबंग दादी बनकर दिखीं और लोगों को काफी पसंद आईं.

कुल मिलाकर 600 से ज्यादा फिल्में करने वाली लक्ष्मी अब भले ही 72 साल की हो चुकी हैं लेकिन वो पर्दे पर उतनी ही एक्टिव हैं. पिछले कुछ साल में वो टॉक शो के जरिए चर्चा में रहीं. इसके बाद लक्ष्मी सूर्या टीवी पर रियलिटी शो चैंपियंस के जज पैनल में भी दिखाई दीं. इसके अलावा

Featured Video Of The Day
Mokama Murder का Bihar Election पर कैसे पड़ेगा असर? Anant Singh समेत अन्य बाहुबलियों की जंग से हड़कंप
Topics mentioned in this article