जान्हवी कपूर की पाकिस्तानी बहन सजल अली भारत में बनाना चाहती हैं अपना आशियाना, बोली- दिल के बेहद करीब है

जान्हवी कपूर और श्रीदेवी की मॉम को-स्टार सजल एली हाल ही में मिली और एक दूसरे को गले लगाया. वे सालों बाद एक इवेंट में मिली थीं. दोनों ने अपने स्पीच में एक दूसरे का जिक्र किया और यहां अवॉर्ड भी जीता.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सजल अली भारत में बनाना चाहती हैं अपना घर
नई दिल्ली:

जान्हवी कपूर और श्रीदेवी की मॉम को-स्टार सजल एली हाल ही में मिली और एक दूसरे को गले लगाया. वे सालों बाद एक इवेंट में मिली थीं. दोनों ने अपने स्पीच में एक दूसरे का जिक्र किया और यहां अवॉर्ड भी जीता. बाद में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा कि वह हाल ही में दुबई में हुए अवार्ड शो में जान्हवी, गोविंदा और रणवीर सिंह से मिलकर खुश थी और भारत में एक 'घर' बनाने के बारे में बात की. सजल अली 2017 में आई फिल्म मॉम में श्रीदेवी की बेटी के रोल में नजर आई थीं.

शनिवार को दुबई में हुए इस कार्यक्रम में सजल से दुनिया में किसी ऐसी जगह के बारे में भी पूछा गया, जहां वह 'घर बना सकती हैं'. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "इंडिया में."  फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में सजल अली ने कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दुनिया में पाकिस्तान के बाहर किसी भी जगह घर बना सकती हैं, तो वह जगह कहां होगी तो उन्होंने कहा, "इंडिया में क्यों नहीं हो सकता? उन्होंने कहा, हां यह भारत में भी हो सकता है... और दुबई भी... उन्होंने आगे कहा, जान्हवी यहां हैं, गोविंदा सर, रणवीर... यहां हैं. फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट यह हमारे लिए लोगों के साथ घुलने-मिलने का एक बड़ा अवसर है जो मुल्क से दूर हैं लेकिन दिल से बहुत करीब हैं. बॉलीवुड के अपने दोस्तों जान्हवी कपूर, गोविंदा सर, रणवीर सिंह... हम अपने देश की वजह से बहुत दूर हैं, लेकिन हमारे दिल बहुत करीब हैं.

 बता दें कि फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट स्टार-स्टडेड इवेंट है, जहां पाकिस्तानी और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों को उनके काम के लिए अवॉर्ड दिया जाता है. सजल और जान्हवी कपूर ने एक-दूसरे से मिलने के बाद फोटो भी खिंचवाई. हेमा मालिनी, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, सनी लियोन, मानुषी छिल्लर, वाणी कपूर, मनीष पॉल, राखी सावंत, तमन्ना भाटिया, भारती सिंह, कनिका कपूर, शारवरी वाघ, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा समेत यहां कई स्टार्स नजर आए.

Featured Video Of The Day
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: Unity Day पर RSS पर प्रतिबंध की मांग क्यों? | Khabron Ki Khabar