ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस सात साल पहले बनी थी श्रीदेवी की बेटी, अब हॉरर फिल्म में बनने जा रही है प्रभास की हीरोइन, पढ़ें डिटेल्स

श्रीदेवी की एक फिल्म सात साल पहले रिलीज हुई थी. जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस उनकी बेटी का किरदार निभाया था. अब इसी एक्ट्रेस के प्रभास की अगली हॉरर कॉमेडी का हिस्सा बनने को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी अब प्रभास के साथ आएगी नजर
नई दिल्ली:

Pakistani actress Sajal Aly will Prabhas actress in horror film: पाकिस्तानी कलाकार भारतीय फिल्मों में काम करते रहे हैं. फिर वो चाहे फवाद खान हों या अली जफर. इसी तरह कई पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जिसमें हिंदी मीडियम की सबा कमर, रईस की माहिरा खान और श्रीदेवी की मॉम फिल्म की सजल अली हों. इन्होंने यादगार किरदार निभाए और पाकिस्तान में भी पॉपुलर नाम हैं. मॉम फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वाली यही पाकिस्तानी एक्ट्रेस अब एक बार फिर भारतीय फिल्मों में दस्तक देने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि सजल अली को प्रभास की अगली हॉरर कॉमेडी फिल्म राजा साब में देखा जा सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

प्रभास की कल्कि 2898 एडी हाल ही में रिलीज हुी थी और 600 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1100 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. लेकिन इस बीच खबरें आ रही हैं कि उनकी फिल्म द राजा साब में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल उनके साथ नजर आ सकती हैं. ये तेलुगू हॉरर कॉमेडी है. जिसके राइटर और डायरेक्टर मारुति है. अभी तक फिल्म में निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन के नजर आने की खबरें आ रही थीं. लेकिन अब एकदम से सजल अली का नाम आने लगा है. लेकिन अभी तक यह ऑफिशल नहीं हुआ है और इसे कयास ही माना जा रहा है. बता दें कि द राजा साब का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है. 

Advertisement

सजल अली की बात करें तो वह पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्हें पाकिस्तानी सरकार के तमगा-ए-इम्तियाज सम्मान से नवाजा जा चुका है. सजल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत जियो टीवी के नादानियां से 2009 में की थी. इसके बाद 2011 में वो महमूदाबाद की मालकिन में भी दिखीं. लेकिन 2013 के नन्ही ने उन्हें खूब लोकप्रियता दिलाई. इसके अलावा सन्नाटा, खुदा देख रहा है, यकीन का सफर, ओ रंगरेजा, अलिफ और कुछ अनकही उनको लोकप्रिय सीरियल हैं.  

Advertisement

तीस साल की सजल अली की 2020 में अहद रजा मीर से शादी हुई थी और 2022 में दोनों का तलाक हो गया. सजल अली ने श्रीदेवी का मॉम समेत चार फिल्मों में काम किया है. इनमें जिंदगी कतनी हसीन है, खेल खेल में और व्हॉट्स लव गॉट टू टू विद इट? भी शामिल है. अब देखना यह है कि अगर वह प्रभास के साथ नजर आती हैं तो इस जोड़ी को दर्शकों का किस तरह का प्यार मिलता है.

Advertisement

बैड न्यूज मूवी रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला