जमीन पर लेट लेट कर नागिन डांस कर रही थीं श्रीदेवी, पैर से डस कर ले रही थीं बदला

फिल्म नगीना की बात करें तो इसकी कहानी राजीव और रजनी की थी. जो शादी के बाद एक आलीशान घर में खुशहाल जिंदगी जीते हैं. उनकी जिंदगी में चीजें तब बदल जाती हैं जब रजनी की सास को पता चल जाता है कि वो एक इच्छाधारी नागिन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीदेवी का सॉलिड नागिन डांस
नई दिल्ली:

लीजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी की एक्टिंग के आज भी लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती के लिए बहुत फेमस थीं. श्रीदेवी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म नगीना से मिली थी. फिल्म में नागिन बनकर वो बॉलीवुड की पॉपुलर नागिन बन गई थीं. इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ अमरीश पुरी, अनुपम खेर और ऋषि कपूर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर श्रीदेवी की उसी फिल्म का एक गाना वायरल हो रहा है. जिसमें वो नागिन बनकर डांस कर रही हैं. उनके पैरों से लोग ऐसे दूर भाग रहे हैं जैसे कि वो पैरों से ही डसने वाली हों.

श्रीदेवी का वीडियो हुआ वायरल
फिल्म नगीना की बात करें तो इसकी कहानी राजीव और रजनी की थी. जो शादी के बाद एक आलीशान घर में खुशहाल जिंदगी जीते हैं. उनकी जिंदगी में चीजें तब बदल जाती हैं जब रजनी की सास को पता चल जाता है कि वो एक इच्छाधारी नागिन है. नागिन बनकर जिस तरह से श्रीदेवी ने एक्टिंग की थी वो देखने लायक थी. फिल्म का एक सीन वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर के साथ कई सारे सपेरे मिलकर बीन बजाते हैं और श्रीदेवी नागिन की तरह फर्श पर डांस कर रही हैं. वो उन सपेरों को डरा रही हैं और वे डर के दूर हट रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- श्रीदेवी का कोई कंपेरिजन नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा- ये अलग हैं और हार्ट इमोजी पोस्ट की.  फैंस श्रीदेवी को देखकर हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

Advertisement

लोगों के दिलों में जिंदा हैं श्रीदेवी 
बता दें श्रीदेवी 2018 में इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं. वह दुबई एक शादी में शामिल होने गई हुई थीं जहां उनका निधन हो गया था. श्रीदेवी के निधन के बारे में पता चलने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई थी. श्रीदेवी के फैंस के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया था कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article