श्रीलीला के घर आई एक और बेबी गर्ल! अब तीन बच्चों की मां बनीं 23 साल की ये एक्ट्रेस

प्रोफेशनल फ्रंट पर श्रीलीला का सितारा पहले से कहीं ज्यादा चमक रहा है. पुष्पा 2 में अपने सिजलिंग डांस नंबर "किसिक" से दर्शकों को लुभाने के बाद एक्ट्रेस अब अपने मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीलीला के घर आई नन्हीं परी
Social Media
नई दिल्ली:

अपनी आकर्षक ऊर्जा और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर साउथ की सनसनी श्रीलीला ने एक बार फिर इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत लिया है - लेकिन इस बार, यह किसी डांस मूव या ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ नहीं था. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने एक प्यारी बच्ची की कई दिल को छू लेने वाली तस्वीरें पोस्ट कीं जिसे उन्होंने प्यार से "घर में इजाफा" और "दिलों पर नया कब्जा" कहा. तस्वीरों में श्रीलीला बच्ची को प्यार से दुलारती हुई दिखाई दे रही हैं. पहली तस्वीर में वह बच्ची के गाल पर प्यार से किस करती दिखाई दे रही हैं. जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों के चेहरे पर चमकती मुस्कान दिखाई दे रही है - प्योर, अनफिल्टर्ड खुशी की एक आइडल पिक्चर.

फोटोज के साथ, श्रीलीला ने लिखा, "घर में इजाफा" साथ ही एक सफेद दिल और बुरी नजर वाला इमोजी भी बनाया. इस पोस्ट के साथ ए.आर. रहमान का गाना छोटी सी आशा लगाया. इस पोस्ट ने तुरंत ही उनके फैन्स के दिलों को छू लिया और उन्हें प्यार और तारीफों की बाढ़ सी आ गई. फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में दिल के इमोजी और प्यारे मैसेजेस की बाढ़ ला दी. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि क्या बच्चा परिवार का कोई सदस्य है या उनके करीबी लोगों में खुशी की एक नई किरण है.

प्रोफेशनल फ्रंट पर श्रीलीला का सितारा पहले से कहीं ज्यादा चमक रहा है. पुष्पा 2 में अपने सिजलिंग डांस नंबर "किसिक" से दर्शकों को लुभाने के बाद एक्ट्रेस अब अपने मच अवेटेड बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह अनुराग बसु की चर्चित प्रोजेक्ट में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी जो कथित तौर पर पॉपुलर आशिकी फ्रैंचाइजी का हिस्सा है. श्रीलीला और कार्तिक के बीच ऑफ-स्क्रीन दोस्ती की अफवाहों ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में मनेगी किसकी दिवाली? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon