Squid Game Season 2 Social Media Review: नेटफ्लिक्स की मचअवेटेड सीरीज स्क्विड गेम का दूसरा सीजन 26 दिसंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस जहां सीरियल को पसंद करते दिख रहे हैं तो वहीं कई लोग सीरीज को पकाऊ बताते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने स्क्विड गेम 2 का रिव्यू एक्स पर दिया है, जो वायरल हो रहा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, स्क्विड गेम 2 -निराशाजनक. हर एक एपिसोड को इमोजी के जरिए रेटिंग देते हुए आगे उन्होंने लिखा,ज्यादा ड्रामा, कम एक्शन. वे 3 गेम भी दिलचस्प नहीं हैं. रचनात्मकता की कमी है. रोमांच जीरो है. क्लिफहैंगर एंडिंग है. यह सीजन 1 का 50% भी नहीं है.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि कोरियन वेब सीरीज स्क्विड गेम ऐसी वेब सीरीज है, जो पॉपुलैरिटी के मामले में कई वेब सीरीज को मात देती है. इसके पहले सीजन को नेटफ्लिक्स स्ट्रीमर द्वारा खूब प्यार मिला है, जिसकी वजह से ये दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक वेब सीरीज बन चुकी है.
इस सीरीज को बनाने में 21 मिलियन डॉलर यानी 2.10 करोड़ का बजट खर्च हुआ था. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस वेब सीरीज को 21 मिलियन डॉलर देकर खरीदा था और इससे नेटफ्लिक्स को 891 मिलियन डॉलर की कमाई होने की भी बात कही थी, जिसके बाद नेटफ्लिक्स पर ये कोरियन वेब सीरीज सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज बन गई. न सिर्फ शो हिट हुआ. बल्कि इस शो में काम करने वाले भी बड़े स्टार्स बन गए. पहली सीरीज में कुल नौ एपिसोड हैं .
स्क्विड गेम 2 की बात करें तो 26 दिसंबर को नेटफ्लिक्स इंडिया पर आई इस मचअवेटेड सीरीज में इस बार ली जंग-जे, वी हा-जून, ली ब्योंग-हुन, इम सी-वान, कंग हा-न्यूल, ली जिन-वुक, पार्क सुंग-हून, यांग डोंग-ग्यून, जो यू-री, कांग ऐ-शिम और ली सेओ-ह्वान हैं. वहीं सीजन 2 की कहानी, सेओंग गि-हुन द्वारा स्क्विड गेम जीतने के तीन साल बाद की कहानी पर आधारित है, जब वह संयुक्त राज्य अमेरिका जाने का विचार छोड़ मन में एक नया संकल्प लेकर लौटता है.