'Squid Game' Season 2 Trailer: नई चुनौतियां और बढ़ते दांव, Netflix वेब सीरीज स्क्विड गेम के ट्रेलर में फिर दिखी मौत की गुड़िया

'Squid Game' Season 2 Trailer: Netflix ने अपनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज Squid Game के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
'Squid Game' Season 2 Trailer: Netflix वेब सीरीज के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

'Squid Game' Season 2 Trailer: Netflix ने अपनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज Squid Game के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. 26 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही इस सीरीज के ट्रेलर में एक बार फिर दर्शकों को खतरनाक खेलों और आकर्षक किरदारों की जटिलता की झलक देखने को मिलती है. Squid Game Season 2 में एक बार फिर Seong Gi-hun की वापसी हो रही है, जो अब एक खतरनाक संघर्ष में फ्रंट मैन (Lee Byung-hun) के खिलाफ खड़ा है. जैसे-जैसे नए खेल सामने आते हैं, दांव और भी खतरनाक होते जाते हैं. अब सवाल यह है कि Gi-hun इन खेलों को हमेशा के लिए खत्म कर पाएगा, या फिर यह खौ़फनाक सिस्टम और अधिक लोगों को अपनी चपेट में ले लेगा?

Squid Game Season 2 के इस ट्रेलर में नए कलाकारों का भी परिचय कराया गया है, जिनमें Yim Si-wan, Kang Ha-neul, Park Gyu-young, Lee Jin-uk, Park Sung-hoon, Yang Dong-geun, Kang Ae-sim और Jo Yu-ri शामिल हैं. ये नए चेहरे Squid Game की दुनिया में और भी जटिलता जोड़ते हैं. इन नए पात्रों के आने से खेल की दुनिया में नए समीकरण और भावनात्मक टकराव देखने को मिलेंगे.

Squid Game: Season 2 | Official Trailer | Netflix India

Squid Game से जुड़ी ई फोटो में देखा जा सकता है कि सभी कंटेस्टेंट एक अज्ञात दिशा में दौड़ रहे हैं, जिसमें Gi-hun सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं, जो इस प्रतियोगिता के आधिकारिक शुरुआत का प्रतीक है. दांव अब और भी ऊंचे हैं, और जैसे-जैसे दोस्ती और दुश्मनी का जाल फैलता है, Squid Game Season 2 अपने दर्शकों को एक नई और रोमांचक दिशा में ले जाएगा. Squid Game Season 2 को Netflix पर 26 दिसम्बर को ग्लोबली रिलीज किया जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS Kishore Kunal Death: देहांत से पहले Ram Mandir Trust से Hospital निर्माण को लेकर क्या बोले थे किशोर?