Squid Game 3 Final Trailer: स्क्विड गेम 3 का फाइनल ट्रेलर रिलीज, गेम खत्म करवाने के लिए किसी भी हद तक जाएगा प्लेयर नंबर 456

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के लिस्ट में नंबर दो पर आने वाली कोरियन सीरीज स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पॉपुलर कोरियन सीरीज स्क्विड गेम 3 का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के लिस्ट में नंबर दो पर आने वाली कोरियन सीरीज स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फैंस को तीसरे सीजन का दमदार फाइनल ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है. पहले दो हिट सीजन्स के बाद फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था. इस सीजन में फाइनल फाइट दिखाया जाएग, यही वजह है कि फैंस दिल थाम कर स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. फाइनल ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. इस सीजन में गि-हुन का खतरनाक रूप देखने को मिलेगा.

बदला लेंगे गि-हुन

स्क्विड गेम 3 में दर्शकों को गि-हुन का खतरनाक चेहरा देखना को मिलेगा. अपने दोस्त का बदला लेने के लिए प्लेयर नंबर 456 यानी गि-हुन किसी भी हद तक जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ट्रेलर के शुरूआत में प्लेयर नंबर 149 गि-हुन से कहती है कि जो कुछ भी हुआ उसके लिए वह खुद को जिम्मेदार क्यों मानता है. फाइनल ट्रेलर में यह भी दिखाया जाता है कि कैसे गि-हुन अन्य प्लेयर्स को गेम के खतरनाक और जानलेवा होने की बात समझाने की पूरी कोशिश करते हैं.

27 जून को होगी स्ट्रीमिंग

ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि गेम का बॉस गि-हुन को मिलने के लिए बुलाता है. गि-हुन किसी भी हाल में गेम को रुकवाने की बात कहते हुए नजर आते हैं. दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि प्लेयर नंबर 456 यानी गि-हुन गेम का पर्दाफाश  कैसे करता है. बता दें कि, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 27 जून को स्क्विड गेम 3 की स्ट्रीमिंग होगी. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि यह सीजन पिछले सीजन्स से ज्यादा मजेदार और ट्विस्ट से भरा होगा.




 

Featured Video Of The Day
UP में ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर बवाल! पंकज चौधरी की सख्त चेतावनी, नाराजगी या जातिगत राजनीति?