नागराज बनकर हरी आग उगल रहे इस एक्टर को पहचान नहीं पाएंगे आप, खुद हुआ रोल करने का अफसोस, साली के कहने पर भी नहीं रखी थी फोटो

इंस्टाग्राम हैंडल द 90ज इंडिया ने इस शो का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस क्लिप में पूरे हरे रंग की ड्रेस पहना एक शख्स नजर आ रहा है. जो असल में नागराज बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नागराज बनकर हरी आग उगल रहे इस एक्टर को पहचान नहीं पाएंगे आप
नई दिल्ली:

बचपन में कॉमिक्स पढ़ने का शौक रहा है तो आपने अपने नागराज की कॉमिक्स बहुत पढ़ी होंगी. नागराज यानी कि ऐसा सुपर हीरो जो अपनी चतुराई और फुर्ती से दुश्मनों का खात्मा करता है. ये कॉमिक्स बच्चों के बीच काफी फेमस थी. जिसके बाद टीवी पर नागराज पर बेस्ड शो भी आया था. इस शो के हीरो को कॉमिक्स के हीरो की तरह ही लुक दिया गया था. यानी पूरी हरी ड्रेस, आग उगलती हुई आंखें औऱ मुंह से निकलता हरे रंग का धुआं जो नागराज के जहर के रूप में दिखाया गया. इस शो की एक क्लिपिंग वायरल हो रही है. उसे देखकर क्या आप पहचान सकते हैं कि नागराज बनने वाला एक्टर कौन है.

ये एक्टर बना नागराज

इंस्टाग्राम हैंडल द 90ज इंडिया ने इस शो का वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस क्लिप में पूरे हरे रंग की ड्रेस पहना एक शख्स नजर आ रहा है. जो असल में नागराज बना हुआ है. और, अकेले ही अपने दम पर दुश्मनों से मुकाबला रहा है. अगर आप इस एक्टर को न पहचान पाएं हों तो बता दें कि ये एक्टर हैं सोनू सूद. जो अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने सोशल वर्क के लिए भी मशहूर हैं. अपने शुरुआती दिनों में सोनू सूद ने इस शो में काम किया था.

Advertisement

इस बात का अफसोस

सोनू सूद कपिल शर्मा के शो में इस शो के बारे में बात भी कर चुके हैं. उस वक्त सोनू सूद ने इस शो से जुड़ा किस्सा भी शेयर किया था. उन्होंने कहा कि वो बीस लोगों की छोटी सी क्रू के साथ बना शो था. तब उन्हें बहुत अफसोस होता था कि उन्होंने वो शो किया था. एक बार उनकी फोटो एक मैग्जीन में देख उनकी साली ने कहा था कि वो रख लें. कभी जब स्टार बनेंगे तब उन्हें ये दिन याद आएंगे. लेकिन सोनू सूद ने वो नहीं खरीदी. जिसका मलाल उन्हें आज भी होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article