कामयाबी की खातिर सितारे कितने प्रयोग करते हैं. कोई अपना नाम बदलकर ही पर्दे पर कदम रखता है तो कोई अपने नाम में एक्स्ट्रा अक्षर जोड़ लेता है. हालांकि ये टोटके कामयाबी की गारंटी नहीं होते. कोई नाकाम होता है और कोई कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगता है. तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा भी ऐसे ही सितारों में से एक है. जिसने अपने नाम में न्यूमरोलॉजी के अनुसार जरा सी छेड़छाड़ की और अब बॉलीवुड का फेवरेट राजकुमार बन चुका है. ये बात अलग है कि इसी कामयाबी की खातिर इसे इंसानों से ही नहीं चुड़ैल से भी मुकाबला करना पड़ा है. क्या आप पहचाने कौन है ये बच्चा?
राजकुमार राव ने अपने फिल्मी करियर में हर जोनर की फिल्म की है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. इस दौरान कुछ दिल दहला देने वाले अनुभवों से भी गुजरना पड़ा. स्त्री फिल्म की शूटिंग के दौरान राजकुमार राव का एनकाउंटर चुड़ैल तक से हो चुका है. राजकुमार राव ने खुद ये खुलासा किया था कि चंदेरी में शूट के दौरान आसपास के लोगों ने शूटिंग लोकेशन के हॉन्टेड होने की जानकारी भी दी थी. इसके बाद भी क्रू ने रात में शूटिंग जारी रखी. इस बीच एक लाइट बॉय ऊंचाई से गिरा, उसका कहना था कि उसे लगा कोई उसे दबा रहा है. जबकि वहां कोई नहीं था. इस भूतिया एक्सपीरियंस की जानकारी खुद राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में दी थी.