असरानी की याद में बनाई गई एक स्पेशल सैंड आर्ट, लिखा था उनका मशहूर डायलॉग- आधे इधर जाओ..आधे उधर और...

असरानी की याद में बनी यह सैंड आर्ट न केवल उनकी स्मृति को जीवंत करती है, बल्कि उनके प्रशंसकों को उनकी फिल्मों के सुनहरे पलों को याद करने का अवसर देती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
असरानी की याद में बनाई स्पेशल सैंड आर्ट
Social Media
नई दिल्ली:

ओडिशा के पुरी बीच पर मंगलवार (21 अक्टूबर) को पद्मश्री रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने दिवंगत दिग्गज अभिनेता असरानी को एक शानदार श्रद्धांजलि दी. 20 अक्टूबर को असरानी के निधन ने हास्य जगत में एक खालीपन छोड़ दिया. उनकी प्रतिष्ठित हंसी और संवाद, जैसे "आधे इधर जाओ, आधे उधर जाओ, और बाकी हमारे साथ आओ," आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं. सुदर्शन पटनायक ने अपने सैंड आर्ट इंस्टीट्यूट के छात्रों के साथ मिलकर लगभग 4 से 5 टन रेत का उपयोग कर खास कृति बनाई.

यह रेत मूर्ति असरानी के हास्य आकर्षण और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को दर्शाती है. ‘शोले', ‘चुपके चुपके', और ‘भूल भुलैया' जैसी फिल्मों में उनके किरदारों ने पीढ़ियों को हंसाया और यादगार लम्हे दिए. यह कलाकृति उस आनंद और हंसी का प्रतीक है, जो असरानी ने लाखों प्रशंसकों को दी.

पटनायक ने कहा, "इस रेत कला के जरिए मैं असरानी जी की असाधारण विरासत और उनकी हंसी से भरी प्रस्तुतियों को सम्मान देना चाहता था. उनके किरदार और संवाद हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे, जैसे यह रेत पर बना पैटर्न." उन्होंने असरानी के निधन को हास्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

यह कला न केवल उनकी स्मृति को जीवंत करती है, बल्कि उनके प्रशंसकों को उनकी फिल्मों के सुनहरे पलों को याद करने का अवसर देती है. पुरी बीच पर यह रेत मूर्ति पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी. कई लोगों ने इसे देखकर असरानी की फिल्मों के किस्से साझा किए. एक स्थानीय निवासी ने कहा, "असरानी जी की कॉमेडी ने हमें हमेशा हंसाया. यह रेत कला उनकी यादों को ताजा करती है."

सुदर्शन पटनायक की यह पहल उनकी कला के माध्यम से सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश देने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सोशल मीडिया पर भी इस रेत कला की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जहां प्रशंसक असरानी के योगदान को याद कर रहे हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP News: सड़क पर दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू जैगुआर ने कई लोगों को कुचला