25 करोड़ की साउथ की फिल्म चीन में 40 हजार स्क्रीन्स पर होगी रिलीज, अगर चल गई तो कमाएगी 700 करोड़

Maharaja Movie: साउथ की इस थ्रिलर फिल्म को 25 करोड़ रुपये में बनाया गया है. अब ये चीन में 40 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होने जा रही है. कहा जा रहा है कि अगर ये फिल्म चल गई तो 700 करोड़ रुपये कमाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन में तहलका मचाएगी साउथ की ये फिल्म
नई दिल्ली:

विजय सेतुपति की फिल्म Maharaja को चीन में 40,000 स्क्रीन पर रिलीज किया जा रहा है. विजय सेतुपती की फिल्म 29 नवंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात करें तो यह रिकॉर्ड आमिर खान की दंगल के नाम दर्ज है जिसने चीन में 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. विजय सेतुपती की महाराजा जब भारत में रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धूम मचाई थी. इसकी कहानी को खूब पसंद किया गया था और ओटीटी पर भी इसने कहर बरपा दिया था.

Maharaja मूवी चीन में

चीन का फिल्म बाजार दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और भारतीय फिल्मों को वहां बढ़ती हुई लोकप्रियता मिल रही है. Maharaja ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 106 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जो कि फिल्म के 25 करोड़ रुपये के बजट के मुकाबले लगभग चार गुना था. 

Maharaja चीन में 40 हजार स्क्रीन्स पर

चीन में भारतीय फिल्म का 40,000 स्क्रीन पर रिलीज होना बहुत बड़ा कदम है. एक अनुमान के मुताबिक, आम तौर पर, चीन में एक सफल फिल्म एक स्क्रीन से औसतन 1,000 डॉलर से लेकर 3,000 तक की कमाई कर लेती है. अगर हम मान लें कि महाराजा प्रति स्क्रीन औसतन 2,000 डॉलर कमाती है, तो 40,000 स्क्रीन पर इसका कुल कलेक्शन लगभग 80 मिलियन डॉलर (आठ करोड़ डॉलर) यानी लगभग 700 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.

Maharaja का कलेक्शन

हालांकि रिलीज के बाद Maharaja कैसा प्रदर्शन करती है, सारी बात इसी पर निर्भर करेगी. विजय सेतुपती की फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है जबकि विजय सेतुपती के अलावा अनुराग कश्यप, ममता मोहनदास, अनुराग कश्यप और नटराज सुब्रमण्यन लीज रोल में हैं.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं